Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kathua Cloudburst Video: किश्तवाड़ के बाद कठुआ में फटा बादल, 7 लोगों की मौत और छह घायल; कई घर मलबे में दबे

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 01:30 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले (Kathua Cloudburst) में भारी बारिश के कारण बादल फटने से एक दूरस्थ गांव का संपर्क टूट गया। कठुआ में बादल फटने से चार लोगों की ...और पढ़ें

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बादल फटने से सुदूर गांव से संपर्क टूट गया है।

    डिजिटल डेस्क, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में रात भर हुई भारी बारिश के बीच बादल फटने से एक सुदूर गांव का संपर्क टूट गया। कठुआ में बादल फटने से 7 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने बताया कि शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात जिले के राजबाग इलाके के जोड़ घाटी में बादल फटने से गांव तक पहुंचने का रास्ता पूरी तरह से तबाह हो गया।

    उन्होंने बताया कि पुलिस और एसडीआरएफ की एक संयुक्त टीम गांव पहुंच गई है और आगे की जानकारी का इंतजार है। अधिकारियों ने बताया कि कठुआ थाना क्षेत्र के बागड़ और चांगडा गांवों और लखनपुर थाना क्षेत्र के दिलवान-हुतली में भी भूस्खलन हुआ, लेकिन किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।

    भारी बारिश के कारण ज्यादातर जलाशयों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है और उझ नदी खतरे के निशान के पास बह रही है। अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और लोगों से उनकी सुरक्षा के लिए जलाशयों से दूर रहने का अनुरोध किया है।

    कठुआ में अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन पर जम्मू के संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने कहा कि कठुआ में कल रात से भारी बारिश हो रही है। भूस्खलन के कारण सात लोगों की मौत हो गई है। बचाव अभियान जारी है। कुछ लोगों को हेलीकॉप्टरों द्वारा बचाया जा रहा है क्योंकि वहां संपर्क टूट गया है। भूस्खलन के कारण जो लोग मारे गए हैं, उनके शव बरामद कर लिए गए हैं।

    मृतकों की लिस्ट

    1. रेनू देवी पत्नी परवीन सिंह उम्र 39 वर्ष।
    2. राधिका पुत्री परवीन सिंह उम्र 9 वर्ष।
    3. सुरमु दीन, उम्र 30 वर्ष, पुत्र बशीर अहमद
    4. फानू, उम्र 6 वर्ष, पुत्र सुरमुदीन
    5. शेडू, उम्र 5 वर्ष, पुत्र सुरमुदीन
    6. ताहू, उम्र 2 वर्ष, पुत्र हबीबदीन
    7. जुल्फान, उम्र 15 वर्ष, पुत्री बशीर अहमद

    अमित शाह ने हर संभव मदद का दिया आश्वासन

    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कठुआ में बादल फटने की घटना के संबंध में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से बात की। गृहमंत्री ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है और एनडीआरएफ की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। मोदी सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया है। हम जम्मू-कश्मीर के अपने बहनों और भाइयों के साथ मजबूती से खड़े हैं।

    केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'जंगलोट क्षेत्र में बादल फटने की सूचना मिलने के बाद एसएसपी कठुआ श्री शोभित सक्सेना से बात की। 4 लोगों के हताहत होने की सूचना है। इसके अलावा, रेलवे ट्रैक और राष्ट्रीय राजमार्ग को नुकसान पहुंचा है, जबकि पुलिस स्टेशन कठुआ प्रभावित हुआ है। नागरिक प्रशासन, सेना और अर्धसैनिक बल तुरंत कार्रवाई में जुट गए हैं। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।'

    (अलग-अलग समाचार एजेंसियों के इनपुट के साथ)