Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    J&K News: भारी बारिश से उफान पर नदी, सहार खड्ड पर बना पुल क्षतिग्रस्त; VIDEO में दिखा खतरनाक मंजर

    कठुआ जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से हालात गंभीर हो गए हैं। नदियों में जलस्तर बढ़ने से जम्मू-पठानकोट राजमार्ग के पास सहार खड्ड नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। नदी के उफान के कारण पुल से पानी टकरा रहा है जिससे पुल को नुकसान पहुंचा है। सुरक्षा के मद्देनज़र वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।

    By Digital Desk Edited By: Sushil Kumar Updated: Sun, 24 Aug 2025 09:48 AM (IST)
    Hero Image
    भारी बारिश से सहार खड्ड पर बना पुल क्षतिग्रस्त। वीडियो से ली गई फोटो

    डिजिटल डेस्क, कठुआ। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में भारी बारिश जारी है। लगातार हो रही भारी बारिश से हालात खराब हो गए हैं। सैलाब आने से नदी उफान पर है। इस बीच जम्मू-पठानकोट राजमार्ग के पास सहार खड्ड नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहार खड्ड नदी पूरी तरह से उफान पर है। पुल से पानी टकरा रहा है। पानी के तेज बहाव के चलते पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है। वहीं, दूसरी तरफ बने पुल से लोग नजारा देख रहे हैं। मौके पर ट्रैफिक पुलिस भी पहुंच गई है। लोगों को उधर जाने से रोक रही है।

    जम्मू-कठुआ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सहार खड्ड पुल की एक ट्यूब लगातार बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है। एहतियात के तौर पर दूसरी ट्यूब को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। लोगों को यात्रा न करने की सलाह दी गई है।