Kathua News: स्कूल में 'जय श्रीराम' लिखने पर छात्र की बेरहमी से पिटाई, प्रिंसिपल और टीचर के खिलाफ FIR दर्ज
जम्मू के बनी में एख स्कूल में छात्र की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। स्कूल में जय श्रीराम लिखने पर टीचर ने छात्र को बुरी तरह से पीटा। पीड़ित छात्र अभी अस्पताल में भर्ती है। वहीं पुलिस ने आरोपित प्रिंसिपल और टीचर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस ने कहा है कि मामले में सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

कठुआ/बनी, जागरण संवाददाता। Jammu kashmir News जिला की बनी तहसील के हायर सेकेंडरी स्कूल में 10वीं के एक छात्र की कक्षा में ब्लैकबोर्ड पर 'जय श्रीराम' लिखने पर लेक्चरर और प्रिंसिपल ने जमकर पिटाई कर दी। छात्र का आरोप है कि उसे लात-घूसों से पीटा गया। परिवार के सदस्यों ने छात्र को अस्पताल में भर्ती करवाया है।
वहीं, छात्र से पिटाई का मामला तूल पकड़ गया और स्थानीय लोगों ने बनी कस्बा बंद कर जमकर प्रदर्शन किया। इसमें स्कूल के विद्यार्थी, व्यापार संगठन व कई राजनीति दलों के कार्यकर्ता भी शामिल रहे। लोग मांग कर रहे थे कि लेक्चरर फारूक अहमद और प्रिंसिपल मोहम्मद हफीज दोनों को नौकरी से बर्खास्त किया जाए।
इसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम ने आश्वासन दिया कि दो दिन के भीतर दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, इसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए। इस बीच, जिला उपयुक्त राकेश मन्हास ने मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया है। वहीं, पुलिस ने भी प्रिंसिपल व लेक्चरर के खिलाफ छात्र से मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़ित छात्र के पिता कुलदीप कुमार ने बताया कि वह दूरदराज आसो पंचायत के कलोड़ गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने अपने बेटे को पढ़ने के लिए बनी में किराये पर एक कमरा ले दिया है। जहां वह गांव के ही एक अन्य छात्र के साथ रहता है। शुक्रवार शाम को बेटे के सहपाठी ने उन्हें फोन कर पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वह खाना भी नहीं खा रहा है।
कुलदीप ने कहा कि मैं रात को ही बनी पहुंचा तो देखा कि मेरा बेटा रो रहा था, उसने भी मारपीट की पूरी घटना से मुझे अवगत कराया। वह दर्द से कराह रहा था, इसलिए मैंने उसे उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।
वहीं, अस्पताल में छात्र ने बताया कि पहले लेक्चरर फारूक अहमद ने उसको मारा। उसके बाद प्रिंसिपल कार्यालय के अंदर ले जाकर प्रिंसिपल मोहम्मद हफीज और फारूक अहमद ने फिर मुझसे लात-घूसों से मारपीट की। इस घटना की जानकारी जब बनी में लोगों को लगी तो शनिवार सुबह हजारों की संख्या में स्कूली बच्चे और स्थानीय लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया।
'यह बहुत ही दर्दनाक है'
जिलाव विकास परिषद की सदस्य रीता देवी ने कहा कि हायर सेकेंडरी स्कूल बनी में जिस प्रकार से घटना हुई है यह बहुत ही दर्दनाक है। स्कूल में 'जय श्रीराम' या फिर 'अल्लाह हू अकबर' लिखना कोई गुनाह नहीं है और जिस प्रकार से बच्चे को पीटा गया है यह बहुत ही दर्दनाक है। इसके लिए मैंने जिला उपयुक्त और जिला विकास परिषद के अध्यक्ष से भी बात की है।
'ऐसे लोग हिंदू-मुस्लिम में तनाव पैदा करते हैं'
हायर सेकेंडरी स्कूल बनी में जिस प्रकार से बच्चे को पीटा गया है यह एक बहुत ही दुखद बात है। स्कूल में 'जय श्रीराम' या फिर 'अल्लाह हू अकबर' लिखना कोई गुनाह नहीं है। अगर कोई बच्चा अपनी किताब पर भी ऐसी बात लिखता है तो इसका मतलब यह नहीं कि बच्चे को पीटा जाए। ऐसे लोग हिंदू मुस्लिम के बीच तनाव पैदा करते हैं।- जीवनलाल, पूर्व विधायक, बनी
हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल मोहम्मद हफीज और एक टीचर फारूक अहमद के खिलाफ लिखित में शिकायत दायर की गई थी और उनके खिलाफ एफआईआर नंबर 51/2023 धारा 323 343 504 506 आइपीसी और 75 जेजे एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है और अभी दोनों आरोपी फरार हैं। - अर्जुन मगोत्र, थाना प्रभारी, बनी
आरोपित टीचर ने क्या कहा?
आरोपित टीचर फारूक अहमद ने अपनी सफाई में कहा कि बच्चे ने ब्लैक बोर्ड पर 'जय सियाराम' और 'कट्टर हिंदू' लिखा हुआ था। इसी को लेकर उसे समझाया गया है। उसके साथ कोई इतनी ज्यादा मारपीट नहीं की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।