Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कठुआ: बारिश और भूस्खलन से लगातार उजड़ रहे लोगों के आशियाने, भरभराकर गिरा सरकारी स्कूल

    रामोकट पंचायत में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिससे लोग बेघर हो गए हैं। प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है। प्रशासन से नुकसान का आकलन कर मुआवजा देने की अपील की गई है ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके और पुनर्वास किया जा सके।

    By Karun Sharma Edited By: Anku Chahar Updated: Thu, 28 Aug 2025 10:15 PM (IST)
    Hero Image
    रामोकट में भूस्खलन होने से स्कूल खंडहर में तबदील (फोटो: जागरण)

    संवाद सहयोगी, जागरण, बिलावर\कठुआ। रामकोट तहसील मुख्यालय की पंचायत रामकोट में गत दिनों हुई बारिश के चलते भूस्खलन ने ग्रामीणों की फसल और जमीनों को गंभीर नुकसान पहुंचाया है।

    इस आपदा के कारण कई मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिससे लोग अपने परिवारों की सुरक्षा के लिए पलायन कर अपने रिश्तेदारों के घरों में शरण लेने को मजबूर हो गए हैं।

    भूस्खलन से प्रभावित व्यक्तियों में पुरुषोत्तम कुमार, विजय कुमार और मोहनलाल शामिल हैं, जिनके मकानों को काफी नुकसान हुआ है। इ

    सके परिणामस्वरूप, ये लोग अपने बच्चों के साथ दूसरी जगह रहने के लिए विवश हो गए हैं। रामकोट पंचायत के पूर्व सरपंच प्रदीप सिंह ने जानकारी दी कि पंचायत वार्ड 8 में भूस्खलन के कारण 50 कनाल जमीन में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिससे रमेश कुमार और सुभाष चंद्र के घरों को भी नुकसान पहुँचा है। बारिश के कारण ये परिवार नजदीकी राजकीय प्राइमरी स्कूल में रात बिताने को मजबूर हो गए हैं।

    स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि वे जल्द से जल्द हुए नुकसान का आकलन करें और प्रभावित परिवारों को मुआवजा प्रदान करें। इस आपदा ने ग्रामीणों की जीवनशैली को गंभीर रूप से प्रभावित किया है, और अब उनकी सुरक्षा और पुनर्वास की आवश्यकता है।