कठुआ में ओवरलोडिंग बस को तेज गति से चला रहा था ड्राइवर, महिला ने कर दी शिकायत; पुलिस ने सील किया बस
कठुआ में राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पुलिस ने एक सुपरफास्ट बस को सील कर दिया। एक महिला यात्री ने शिकायत दर्ज कराई कि बस ओवरलोड थी और चालक तेज गति से गाड़ी चला रहा था। 112 हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। जांच में ड्राइवर के पास जरूरी कागजात भी नहीं थे।
संवाद सहयोगी, हीरानगर (कठुआ)। राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पुलिस ने शुक्रवार को यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक बड़ी कार्रवाई की है।
जम्मू से कठुआ जा रही सुपरफास्ट बस (जेके 02 बी एक्स -5197) को महिला यात्री की शिकायत पर सील कर दिया गया। डीटीआई कपिल मन्हास ने बताया कि शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि जिस बस में वह यात्रा कर रही थी, वह न केवल ओवरलोड थी बल्कि चालक तेज गति से बस चला रहा था।
इस दौरान बार-बार कट मार रहा था। यात्रियों और उसने भी उसे कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने किसी की बात नहीं मानी। इस दौरान यात्री काफी दहशत में थे।
महिला ने 112 हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद यातायात पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए गत शाम को ही बस को रोक कर सील कर दिया। जांच के दौरान चालक के पास बस के जरूरी दस्तावेज भी मौके पर उपलब्ध नहीं थे।
डीटीआई ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी चालाक को बख्शा नहीं जाएगा। यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।