Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवाओं को नशा से नहीं बचाया तो देश के भविष्य पर संकट

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 27 Jun 2022 07:38 AM (IST)

    वक्ताओं ने कहा कि युवा ही देश के भविष्य होते हैं। उन्हें नशे से नहीं बचाया गया तो देश के भविष्य पर संकट छा जाएगा। राजीव गाधी मेमोरियल कालेज ऑफ एजुकेशन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम स्किट और पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से दिखाया गया कि किस तरह नशे का दिमाग शरीर और समाज पर बुरा असर पड़ता है।

    Hero Image
    युवाओं को नशा से नहीं बचाया तो देश के भविष्य पर संकट

    जागरण संवाददाता, कठुआ : पूरी दुनिया आज नशे की गिरफ्त में फंसती जा रही है। इससे पूरा जम्मू-कश्मीर भी अछूता नहीं है। यहां नशे का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसलिए रविवार को अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के मौके पर कठुआ जिला प्रशासन ने बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें युवाओं को नशे से दूर रखने पर गहन विमर्श हुआ। वक्ताओं ने कहा कि युवा ही देश के भविष्य होते हैं। उन्हें नशे से नहीं बचाया गया तो देश के भविष्य पर संकट छा जाएगा। राजीव गाधी मेमोरियल कालेज ऑफ एजुकेशन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्किट और पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से दिखाया गया कि किस तरह नशे का दिमाग, शरीर और समाज पर बुरा असर पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशीली दवाओं के दुरुपयोग और उसकी अवैध तस्करी विषय पर जिला समाज कल्याण कार्यालय कठुआ द्वारा स्वयंसेवी संस्था नारी शक्ति जागृति मंच कठुआ के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर मादक पदार्थो के हानिकारक प्रभावों और यह राष्ट्र को कैसे प्रभावित करता है, इसका संदेश देने के लिए एक प्रभावी नाटक का आयोजन किया गया। सास्कृतिक पेश किए गए। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को 'नशे को न कहें' और दूसरों को नशीली दवाओं से दूर रहने और स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित करने की शपथ भी दिलाई गई।

    कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों के अभिनंदन के साथ हुआ। आयोजन के दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग के कर्मचारी, अध्यक्ष, राजीव गाधी मेमोरियल कालेज आफ एजुकेशन कठुआ के प्राचार्य, कालेज के शिक्षक और छात्र, सहायक कर्मचारी एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया कार्यक्रम के दौरान समाज कल्याण विभाग ने नशीली दवाओं की माग में कमी को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया। डीएसडब्ल्यूओ अब्दुल रहीम ने कार्यक्रम के महत्व पर जोर दिया और कहा कि आजकल लगभग हर देश नशे के चलन के खतरे का सामना कर रहा है। इसलिए नशा मुक्त समाज के लिए जागरूकता और सामूहिक प्रयास की जरूरत है। उन्होंने इस प्रयास में मीडिया की भूमिका को भी रेखांकित किया। वहीं नारी शक्ति मंच की अध्यक्ष सुषमा गुप्ता ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं। उन्हें नशे से दूर रखना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने इस खतरे से निपटने के लिए समाज की सक्रिय भूमिका पर जोर दिया। दिखाया नशा कैसे दिमाग को करता है प्रभावित डा. अनूप ब्लोरिया, चीफ काउंसलर लाइफलाइन रिहैबिलिटेशन सेंटर ने एक विस्तृत पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन दिया, जिसमें मादक द्रव्यों के सेवन के विकारों और मादक द्रव्यों के सेवन के हानिकारक प्रभावों पर ध्यान केंद्रित किया गया। प्रतिभागियों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खतरे के बारे में भी बताया गया और यह शरीर और दिमाग को कैसे प्रभावित करता है। इससे पहले, एक थीम आधारित स्किट के माध्यम से यह प्रदर्शित किया गया कि युवा कैसे नशे की बेड़ियों में फंस जाते हैं और इससे बचाव और छुटकारा पाने के उपाय क्या हैं?

    comedy show banner
    comedy show banner