Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हीरानगर और मढ़ीन ने जीती प्रतियोगिताएं

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 09 Apr 2022 08:46 AM (IST)

    संवाद सहयोगी हीरानगर युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की ओर से हीरानगर स्टेडियम में आयोजित इंट

    Hero Image
    हीरानगर और मढ़ीन ने जीती प्रतियोगिताएं

    संवाद सहयोगी, हीरानगर : युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की ओर से हीरानगर स्टेडियम में आयोजित इंटर ब्लाक जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को दूसरे दिन भी मुकाबले जारी रहे। पहला मैच हीरानगर ब्लाक और बरनोटी ब्लाक के बीच खेला गया। इसमें हीरानगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 94 रन बनाए और उसके 5 खिलाड़ी आउट हुए। बरनोटी ब्लाक की टीम 10 ओवर में 91 रन ही बना पाई और 5 खिलाड़ी आउट हुए। हीरानगर ने तीन रनों से जीत हासिल की। हीरानगर के दीपक ने 16 बाल खेल कर 26 रन बनाए और 2 विकेट भी लिए। वहीं, दूसरा मैच मढ़ीन और मांडली के बीच खेला गया। मांडली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 57 रन बनाए और तीन खिलाडी आउट हुए। मढ़ीन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 ओवर में 58 रन बनाए और 7 विकेट से मैच जीत लिया। सभी मैच जेडईपीओ योगराज शर्मा की देखरेख में हुई। शनिवार को सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। जेडीओ कार्यालय के लिए प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण : संवाद सहयोगी, बिलावर : जोनल एजुकेशन आफिसर बिलावर के कार्यालय के लिए प्रस्तावित इमारत के निर्माण के लिए बिलावर वासियों का एक शिष्टमंडल शुक्रवार को तहसीलदार बिलावर से मिला। लोगों ने तहसीलदार बिलावर को इंडोर स्टेडियम के लिए जाने वाले रास्ते में खाली पड़ी सरकारी जमीन जेडीओ आफिस बनाने के लिए दिखाई। शिष्टमंडल में शामिल बिलावर म्यूनिसिपल कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राकेश चंदेल, वेद प्रसाद मिश्रा, हरीश चंदेल, रवि कांत शर्मा ने तहसीलदार को बताया कि इंडोर स्टेडियम को जाने वाली सड़क के पास सरकारी जमीन बेकार पड़ी हुई है। अगर वहां पर सरकारी कार्यालय को बनाया जाता है, तो सरकारी जमीन अवैध कब्जे से बचाई जा सकती है। दूसरी ओर किराये के मकानों में चल रहे सरकारी दफ्तरों को भी अपनी इमारत मिल जाएगी। तहसीलदार पंकज शर्मा ने बिलावर वासियों के साथ लोगों द्वारा प्रस्तावित की जा रही जमीन का निरीक्षण भी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner