Kathua News: बनी में स्थानीय युवाओं ने दिखाई बहादुरी, सेवा नदी में डूब रही गाय की बचाई जान
बनी में शुक्रवार दोपहर को एक रोमांचक घटना घटी। सेवा नदी में पानी पीते समय एक गाय तेज बहाव में बह गई। स्थानीय युवाओं ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नदी में छलांग लगा दी और कड़ी मेहनत के बाद गाय को सुरक्षित बाहर निकाला। इस बहादुरी के काम के लिए युवाओं की खूब प्रशंसा की गई।

बसंवाद सहयोगी, बनी। शुक्रवार दोपहर बाद बनी क्षेत्र में एक साहसिक घटना सामने आई, जब युवाओं ने सेवा नदी में डूब रही एक गाय की जान बचाई।
जानकारी के अनुसार, गाय पानी पीने के लिए सेवा नदी के किनारे गई थी, लेकिन तेज़ बहाव में बहकर बनी स्थित पुल के पास आ गई। देखते ही देखते वह लगभग एक किलोमीटर दूर तक बह गई। इस दौरान उसका मालिक भी पीछे दौड़ रहा था लेकिन नदी के तेज़ वाह के कारण वह कुछ कर नहीं सका।
स्थिति गंभीर होती देख स्थानीय युवाओं ने तुरंत मोर्चा संभाला और सेवा नदी में कूद पड़े। कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
इस साहसिक कार्य के बाद बनी कस्बे के लोगों ने इन युवाओं की जमकर सराहना की और उनकी बहादुरी की प्रशंसा की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।