Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kathua News: बनी में स्थानीय युवाओं ने दिखाई बहादुरी, सेवा नदी में डूब रही गाय की बचाई जान

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 06:55 AM (IST)

    बनी में शुक्रवार दोपहर को एक रोमांचक घटना घटी। सेवा नदी में पानी पीते समय एक गाय तेज बहाव में बह गई। स्थानीय युवाओं ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नदी में छलांग लगा दी और कड़ी मेहनत के बाद गाय को सुरक्षित बाहर निकाला। इस बहादुरी के काम के लिए युवाओं की खूब प्रशंसा की गई।

    Hero Image
    स्थानीय युवाओं ने दिखाई बहादुरी, सेवा नदी में डूब रही गाय की बचाई जान (फ्लड फाइल फोटो)

    बसंवाद सहयोगी, बनी। शुक्रवार दोपहर बाद बनी क्षेत्र में एक साहसिक घटना सामने आई, जब युवाओं ने सेवा नदी में डूब रही एक गाय की जान बचाई।

    जानकारी के अनुसार, गाय पानी पीने के लिए सेवा नदी के किनारे गई थी, लेकिन तेज़ बहाव में बहकर बनी स्थित पुल के पास आ गई। देखते ही देखते वह लगभग एक किलोमीटर दूर तक बह गई। इस दौरान उसका मालिक भी पीछे दौड़ रहा था लेकिन नदी के तेज़ वाह के कारण वह कुछ कर नहीं सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थिति गंभीर होती देख स्थानीय युवाओं ने तुरंत मोर्चा संभाला और सेवा नदी में कूद पड़े। कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

    इस साहसिक कार्य के बाद बनी कस्बे के लोगों ने इन युवाओं की जमकर सराहना की और उनकी बहादुरी की प्रशंसा की।

    comedy show banner
    comedy show banner