जम्मू-कश्मीर के जिला कठुआ में भारी बारिश का कहर जारी, कई सड़कों पर घंटों यातायात रहा बाधित, प्रशासन ने स्कूल रखें बंद
जम्मू-कश्मीर के बसोहली में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। एडीसी के निर्देश पर बसोहली और महानपुर जोन के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। भूस्खलन से खेतों और फसलों को नुकसान पहुंचा है सड़कें बाधित हैं और बिजली आपूर्ति प्रभावित है। जंदरैली-नगाली सड़क एक महीने से बंद है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।

संवाद सहयोगी, जागरण, बसोहली। जम्मू-कश्मीर के जिला कठुआ की तहसील बसोहली में पिछले 72 घंटों से लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त होकर रह गया है। एडीसी बसोहली पंकज भगोत्रा के दिशा निर्देश पर बसोहली एवं महानपुर जोन में पड़ने वाले सभी स्कूलों को भारी बारिश को देखते हुए आज छुट्टी घोषित की गई।
क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण जमीन में भूस्खलन जारी है लोगों के खेतों में कटाव हो रहा है फसलों को नुकसान होने लगा है। सड़कों पर बारिश कहर बरपा रही है। बसोहली बनी सड़क पर सूखा नाले में भारी बारिश के कारण मलबा आ गया जिस कारण वाहन घंटों रुके रहे।
ग्रेफ विभाग द्वारा मशीनों से कार्रवाई करने के बाद यातायात बहाल हो पाया। बोडी मंदिर, पेपड़ी, करडोह के पास भी सड़क पर मलबा आने के कारण वाहन घंटों सड़क के साफ होने का इंतजार करते दिखे। जगह जगह मलबा आने के कारण यात्रियों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बसोहली धार महानपुर सड़क जीरो मोड़ के पास, सनन्घाट से धार महानपुर सड़क पर जगह जगह भूस्खलन एवं सड़क पर मलबा आ गया। जिस कारण सड़क पर यातायात अवरुद्ध रहा। बारिश के कारण कई गांवों में बिजली सेवा भी बंद रही जिसे ठीक करने में कर्मी लगे रहे।
जंदरैली नगाली सड़क एक माह से बंद
जंदरैली नगाली सड़क बरसात के शुरू होते ही नालों के उफान पर आने के कारण सड़क कई जगहों पर बह गई जिस कारण इस सड़क पर यातायात लगभग एक माह से बंद पड़ा हुआ है। जिस कारण इस क्षेत्र के लोगों को बसोहली बनी सड़क तक पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। छोटे दुकानदारों को सामान अपनी दुकानों तक पहुंचाने के अलावा स्थानीय लोगों को घरेलू जरूरत का सामान अपने घर तक पहुंचाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
कई आवाज उठाने के बाद भी नहीं बनी पुलिया
नगरोटा से पलासी की और जाने वाले लिंक मार्ग पर दन्ना प्रेहता के एक नाले पर पुलिया को बनाने की मांग कई सालों से लोग करते आ रहे हैं यहां पर पक्की सड़क के नीचे एक पाइप को लगाया गया है जो बरसात के दिनों में बंद हो जाती है और इस सड़क पर यातायात अवरुद्ध हो जाता है। गत वर्ष इसी जगह पर एक शिक्षिका 15 अगस्त के दिन अपने स्कूल को जा रही थी कि प्रेहता नाले के बहाव में बह गई गनिमत रही कि बह तेज बहाव में बहने के बाद बच गई। इस जगह पर पानी का बहाव इतना तेज होता है कि अगर थोड़ी सी गलती कोई कर दे तो जान पर बन जाती है। स्थानीय निवासियों पूर्व नायब सरपंच अजीत सिंह, बहादुर सिंह, हेम राज ने इस जगह पर पुलिया बनाने की कार्रवाई को शुरू करने की मांग की है।
प्रशासन ने स्कूलों को करवाया बंद
पहाड़ी क्षेत्र होने एवं स्कूलों तक पहुंचने के लिये नदी नालों को पार कर स्कूल पहुंचने के कारण प्रशासन ने एहतियातन आज बसोहली एवं महानपुर जोन के सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी। जिसका स्वागत स्थानीय निवासियों एवं अभिभावकों ने किया। बसोहली एवं महानपुर में कई स्कूली बच्चों को नालों को पार कर स्कूल जाना पड़ता है कई जगहों पर तो स्कूलों तक पहुंचने के लिये सही ढंग का रास्ता भी नहीं है। जिस कारण स्कूलों में छुट्टी कर दिये जाने से सब खुश हैं कि प्रशासन का यह कदम सराहनीय है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।