Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir News: गैंगस्टर ने जीएमसी परिसर में पुलिस पार्टी पर चलाई अंधाधुंध गोलियां, एक की मौत, पीएसआई गंभीर

    Updated: Wed, 03 Apr 2024 02:53 AM (IST)

    कठुआ पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे कठुआ के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) परिसर में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच गोलीबारी हुई जिसके परिणामस्वरूप एक पीएसआई दीपक शर्मा घायल हो गए और गोलीबारी में एक गैंगस्टर की मौत हो गई। घायल पीएसआई को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस टीम घटनास्थल पर मौजूद है।

    Hero Image
    गैंगस्टर ने जीएमसी परिसर में पुलिस पार्टी पर चलाई अंधाधुंध गोलियां

     जागरण संवाददाता,कठुआ। जीएमसी परिसर में देर रात करीब साढ़े दस बजे एक सफेद रंग के वाहन में सवार एक गैंगस्टर ने वहां पहले से ही रामगढ़ पुलिस के पीएसआई द्वारा लगाये गए नाके को देख उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।जिससे पीएसई दीपक शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए,वहीं इस मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर के सदस्य की मौके पर ही मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायल पीएसआई दीपक शर्मा को अस्पताल पहुंचाया

    उधर जीएमसी परिसर में इस घटना की सूचना मिलते ही जिला मुख्यालय से एसएसपी शिवदीप सिंह जंवाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंच गए,इससे पहले फायरिंग करने के बाद हमलावर मौके से फरार हाे गए।उधर पुलिस ने गंभीर रूप से घायल हुए पीएसआई दीपक शर्मा को प्राथमिक उपचार के बाद पठानकोट में शिफ्ट किया है। उसके सिर पर गंभीर चोंटे आई हैं।

    इसी बीच पुलिस ने हमलावरों को दबोचने के लिए पूरे जिले में नाकेबंदी कर दी है ताकि हमलावर कहीं से भागने का प्रयास न कर पाये।मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर के मृतक सदस्य के शव को जीएमसी कठुआ में ही रखा गया है,जिसकी मौके पर पहचान नहीं की गई है।

    योजना असफल हुई तो चलाई गोलियां

    जानकारी के अनुसार रामगढ़ में अक्षय हत्याकांड में संलिप्त गैंगस्टरों के हथियारों की खेप लाने की सूचना रामगढ़ पुलिस को मिल गई थी।जिसमें हथियारों का दूसरे सदस्यों को अदान प्रदान करने का स्थल जीएमसी परिसर में एक पीपल के पेड़ के पास होना तय हुआ था।जिसकी भनक रामगढ़ पुलिस के पीएसआई को लग गई थी,जिसके चलते वो जहां परिसर में उस स्थान पर पहले से ही सादी वर्दी में नाका लगा कर बैठा था,जैसे ही गैंगस्टर के सदस्य वहां पहुंचे तो वहां पर पीएसआई को देखकर बौखला गए,अपनी नापाक योजना को असफल होते देख गैंगस्टर ने वहां गोलियां चलाना शुरू कर दिया,जिससे वहां मुठभेड़ हो गई।

    गेंगस्टर के एक सदस्य की मौके पर मौत

    मुठभेड़ के दौरान गेंगस्टर के एक सदस्य की मौके पर मौत हो गई ,जब कि पीएसआइ गंभीर रूप से घायल हो गए।वहीं कठुआ पुलिस जिले में इस घटना के बाद अलर्ट हो गई है।पंजाब को जोड़ने वाले सभी नाकों पर पुलिस ने नाकेबंदी कर दी है।उधर से सांबा पुलिस के एडिशनल एसपी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।