उज्ज दरिया किनारे किया कर्नल की अंतिम संस्कार
जागरण संवाददाता कठुआ तहसील के द्रमणी गांव के एक सेवानिवृत्त कर्नल की कोरोना वायरस मौत ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, कठुआ: तहसील के द्रमणी गांव के एक सेवानिवृत्त कर्नल की कोरोना वायरस मौत हो गई है, जिसका बुधवार को उज्ज दरिया के किनारे प्रशासन और पुलिस की एसओपी की 11 सदस्यीय टीम की देखरेख में अंतिम संस्कार कर दिया गया। पिछले 5 साल से बीमारी से पीड़ित कर्नल को डॉक्टरों ने बेड रेस्ट की सलाह दे रखी थी, इस बीच कुछ दिन पहले उसे परिजन कटरा के नारायणा अस्पताल में चेकअप के लिए ले गए, वहां से उन्हें जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया गया। वहां पर उनकी कोरोना से मौत होने की डॉक्टरों ने पुष्टि कर दी। इसके चलते जम्मू अस्पताल से उनके शव को दोपहर बाद पूरी सुरक्षा के साथ रामकोट के पास ही पड़ते दरिया के किनारे अंतिम संस्कार कर दिया गया।
उधर, गांव के सरपंच जोगेंद्र कुमार ने कर्नल की मौत कोरोना पाजिटिव से होने पर दुख व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि उन्हें कोरोना पाजिटिव करार देना एक नाटक है। कर्नल पिछले 5 साल से बीमारी से पीड़ित हैं और बेड रेस्ट की डॉक्टरों ने सलाह दे रखी थी। ऐसे में अस्पताल जाने पर उन्हें कोरोना से मौत होने के मामले की पूरी जांच कराई जाए या तो अस्पताल में कोरोना है या फिर एक ड्रामा। उन्होंने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए कि आखिर 5 साल बीमारी से पीड़ित को अस्पताल में पहुंचने पर कोरोना कैसे हो गया। इसके साथ ही जिले में कोरोना से ये चौथी मौत है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।