J&K Weather: मौसम में बदलाव व रातें हुईं ज्यादा सर्द, दिन में बढ़ने लगा तापमान... बादल छाए रहने की संभावना
दो सप्ताह से कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे जिलावासियों को अब गत मंगलवार से मौसम में एक नया बदलाव देखने को मिल रहा है। बीते दिन से जहां दिन में सूर्य देव ठंड से राहत दिला रहे हैं वहीं सुबह और रात पहले से भी ज्यादा सर्द हो रही है। जिले का न्यूनतम तापमान इस सीजन का सबसे कम 4.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

जागरण संवाददाता, कठुआ। J&K Weather: दो सप्ताह से कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे जिलावासियों को अब गत मंगलवार से मौसम में एक नया बदलाव देखने को मिल रहा है। बीते दिन से जहां दिन में सूर्य देव ठंड से राहत दिला रहे हैं, वहीं सुबह और रात पहले से भी ज्यादा सर्द हो रही है।
जिले का न्यूनतम तापमान इस सीजन का सबसे कम 4.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, हालांकि बुधवार को थोड़ा बढ़कर 4.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जो शायद दो दिन से दिन में निकल रही धूप के कारण बढ़ा है।
अधिकतम तापमान में हुई वृद्धि
इसके विपरीत अधिकतम तापमान दो दिन पहले न्यूनतम के आसपास ही था, लेकिन मौसम साफ होने से एकदम 9.6 डिग्री से उछलकर बुधवार को 19.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इससे पता चलता है कि दिन में लोगों को ठंड से कितनी राहत मिलने लगी है। इससे लोग अब फिर 15 दिन के बाद दोबारा घरों की छतों पर कपड़े सुखाते दिखने लगे हैं।
साथ ही कड़क धूप का नजारा लेकर अपने शरीर को गर्म कर रहे हैं। यह राहत अब कितने दिन मिलेगी, यह तो मौसम विभाग के जारी होने वाले पुर्वानुमान में ही पता चलेगा। सूर्य देव अब मकर राशि में प्रवेश कर उत्तरायण में आ चुके हैं, इससे धूप निकलने पर अब दिन में ठंड कम ही होगी।
किसान बारिश न होने के कारण चिंतित
वहीं, दूसरी ओर किसान वर्ग वर्षा न होने से चिंतित है, क्योंकि काफी समय से वर्षा न होने से असिंचित व्यवस्था वाले क्षेत्रों में गेहूं की फसल को इस समय सिंचाई की जरूरत है। इधर, जिन क्षेत्रों में नहरों से सिंचाई की व्यवस्था है, वहां भी वार्षिक सफाई कार्य के चलते नहरों में गत एक जनवरी से पानी बंद किया चुका है।
ऐसे में अब पूरे जिले के किसान गेहूं की फसल के लिए वर्षा के इंतजार में हैं, अगर जल्द वर्षा होती है तो सुबह शाम के साथ दिन में दोबारा ठंड और बढ़ सकती है। गत दिवस जारी किसान एडवाइजरी में अगले पांच दिनों तक आसमान ज्यादातर साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।