Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओल्ड साबा कठुआ मार्ग पर बस सेवा जल्द शुरू होने की उम्मीद

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 10 May 2021 12:43 AM (IST)

    संवाद सहयोगी हीरानगर सात दशकों के लंबे अरसे बाद आखिरकार अब सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को ओल्ड

    Hero Image
    ओल्ड साबा कठुआ मार्ग पर बस सेवा जल्द शुरू होने की उम्मीद

    संवाद सहयोगी, हीरानगर: सात दशकों के लंबे अरसे बाद आखिरकार अब सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को ओल्ड साबा कठुआ मार्ग पर कठुआ से जम्मू के बीच बस सेवा शुरू होने की उम्मीद बंध गई है। हालाकि, इस मार्ग पर बीआरओ ने विस्तारीकरण के बाद तरना नाला, बेई नाला, सन्याल नाला, बब्बर नाला, बनयाडी, उज्ज दरिया पर पुलों का निर्माण एक साल से किए हुए है, लेकिन बाना चक नाले के पुल का निर्माण बाद में शुरू किया गया था और अभी तक काम लटका हुआ है। इस नाले के उपर भी बीआरओ ने तीन सौ मीटर लंबा पुल तैयार कर दिया है। बरसात के बाद इसे आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा। हीरानगर के बीडीसी चेयरमैन रामलाल कालिया का कहना है कि ओल्ड साबा कठुआ मार्ग पर बहने वाले नालों पर पुलों के नहीं होने से सीमावर्ती लोगों ने काफी मुश्किलें झेली हैं। नालों में पानी के तेज बहाव की वजह से साथ लगते गाव में आने जाने के लिए भी लोगों को पहले राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी, इस कारण गाव पिछड़े हुए थे। अब लगभग सभी नालों पर पुलों का निर्माण हो चुका है। इससे सांबा से कठुआ तक दो सौ के करीब लोगों को आने जाने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि पुल नहीं होने की वजह से ही इस मार्ग पर 1980 से बस सेवा बंद थी। अब ट्रासपोर्ट कमिश्नर से साबा कठुआ मार्ग पर दोबारा बस सेवा शुरू करने की माग करेंगे। बैक टू विलेज अभियान के दौरान भी सरपंचों ने यह माग की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें