बिलावर क्लब ने देवल को 10 विकेट से हराया
कस्बे के खेल मैदान नाज में जारी वन- टू इलेवन टेनिक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को तीन मुकाबले हुए जिसमें 11 स्टार सेरी मुनि क्लब व बिलावर क्रिकेट क्लब ने अपने-अपने प्रतिद्वंद्वी टीम को पराजित किया। पहला मैच राइजिग स्टार और 11 स्टार के बीच खेला गया। टास जीतकर राइजिंग स्टार ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

संवाद सहयोगी, बिलावर : कस्बे के खेल मैदान नाज में जारी वन- टू इलेवन टेनिक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को तीन मुकाबले हुए, जिसमें 11 स्टार, सेरी मुनि क्लब व बिलावर क्रिकेट क्लब ने अपने-अपने प्रतिद्वंद्वी टीम को पराजित किया।
पहला मैच राइजिग स्टार और 11 स्टार के बीच खेला गया। टास जीतकर राइजिंग स्टार ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। खेल मैदान में उतरे राइजिंग स्टर के बल्लेबाज मोहम्मद अली 19 और सुरेंद्र ने 15 रनों की पारी के मदद से 85 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी 11 स्टार ने अंकु 26 और 17 बंटी के रनों की बदौलत पांच विकेट खोकर मैच जीत लिया लिया। इस मैच में बंटी को दो विकेट और 17 रन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं दूसरा मैच सेरी मुनि और महानपुर क्लब के बीच खेला गया। सेरी मुनि ने टॉस जीतकर महानपुर को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। महानपुर के बल्लेबाज ऋतिक 25 और रंजू के 28 रनों की बदौलत 92 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदानी में उतरी सेरी मुनि टीम की शुरुआत काफी खराब रही। पूरी टीम 40 रनों पर ढेर हो गई और महानपुर ने यह मैच 52 रन से जीत लिया। एनजी को चार विकेटों के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। तीसरा मुकाबला बिलावर क्रिकेट क्लब और देवल क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। बिलावर क्रिकेट क्लब ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। देवल क्रिकेट क्लब ने बल्लेबाज अंकित 19 गुलशन के 19 रनों की बदौलत 90 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिलावर क्रिकेट क्लब बिना विकेट खोए ही लक्ष्य प्राप्त किया। बिलावर के पंकज ने 33 रन बनाए और शुभम ने 35 रन बनाए। शिवम को पांच विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।