Kathua Blast: जम्मू- कश्मीर के हीरानगर में ब्लास्ट के बाद अलर्ट, सर्च ऑपरेशन के दौरान मिला ग्रेनेड
Kathua Blast जम्मू कश्मीर में हीरानगर (कठुआ) के सन्याल में भारत-पाक सीमा से करीब चार किलोमीटर पहले बार्डर पुलिस की पोस्ट के पास बीती रात धमाका हुआ। इस धमाके के बाद से ही पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

कठुआ, एएनआई। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में बीती रात आईडी विस्फोट हुआ। ये विस्फोट इतना भयानक था कि जमीन में एक बड़ा गड्ढा बन गया। इस विस्फोट के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है। आज गुरुवार को पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इलाके में व्यापक तलाशी अभियान आज सुबह से ही जारी है।
एसएसपी कठुआ शिवदीप सिंह जंवाल ने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे विस्फोट की सूचना मिली। एसएसपी ने कहा, "हमने गुरुवार सुबह एक तलाशी अभियान भी शुरू किया है। बम निरोधक दस्ते ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए हैं और उन्हें परीक्षण के लिए भेजा है।"
तलाशी के दौरान मिला ग्रेनेड
बता दें कि कठुआ के सन्याल में सुबह से तलाशी अभियान जारी है। तलाशी के दौरान पुलिस चौकी के पास ग्रेनेड मिला है। जहां से ग्रेनेड मिला है, रात में इसी क्षेत्र में धमाका हुआ था।
#WATCH | J&K: Search operation underway at Border Police Post Sanyal near International Border under police station Hiranagar after villagers informed police that a loud explosion was heard in the area last night. pic.twitter.com/oDFNt6ZDhC
— ANI (@ANI) March 30, 2023
एसएसपी कठुआ शिवदीप सिंह जंवाल की अगुवाई में ये तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। हीरानगर थाने के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा पुलिस चौकी सान्याल में तलाशी अभियान जारी है। पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है। इलाके में दहशत का माहौल है।
रात के अंधेरे में हुआ था धमाका
बता दें कि हीरानगर अंतरराष्ट्रीय सटे सीमा से बॉर्डर पुलिस कठुआ कि सन्याल पुलिस पोस्ट के पास जोरदार धमाका हुआ था। धमाके की सूचना मिलते ही यहां स्थानीय पुलिस अलर्ट हो गई थी। धमाके के तुरंत बाद कठुआ जिला से एसएसपी शिवदीप सिंह जंवाल भी घटनास्थल पर रवाना हो गए थे। बम निरोधक दस्ते ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर क्षेत्र को खंगाला।
सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण सीमा पार से ड्रोन से हमले की आशंका भी जताई जा रही है। शुरुआती जांच में इस ग्रेनेड ब्लास्ट बताया जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। पुलिस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।