लिंग परीक्षण की सूचना देने वालों को मिलेगा 50 हजार इनाम
वरिष्ठ संवाददाता, कठुआ : प्री कन्सेपशन एंड प्री नाटल डायग्नोसिटक टेस्ट (लिंग परीक्षण) पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के लिए जिला प्रशासन ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए है।
इस संदर्भ में शनिवार को हुई बैठक में डीसी जाहिदा खान ने गठित कमेटी को पूरी नजर रखने के लिए कहा। कमेटी को बताया गया कि जो भी व्यक्ति लिंग परीक्षण कराने वालों की सूचना देगा, उसे 50 हजार का इनाम दिया जाएगा और उसका नाम भी गुप्त रखा जाएगा। बशर्ते सूचना पुख्ता होनी चाहिए। वहीं, कमेटी के सदस्य एडवोकेट सुशील गुप्ता ने अपने सुझावों में संबंधित क्षेत्र के पुलिस प्रभारी को इसकी जिम्मेदारी सौंपने के निर्देश देने की मांग की। डीसी ने इन सुझावों पर अमल करते हुए संबंधित थानों को उसी समय लिखित निर्देश जारी करने को कहा। अब संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी की लिंग परीक्षण को रोकने और उस पर नजर रखने की जिम्मेदारी भी होगी। क्योंकि इस मामले में पुलिस द्वारा भी मामला दर्ज करने का प्रावधान है। बैठक में सीएमओ डॉ.अजय खजूरिया, जिला सूचना अधिकारी मृदु सलाथिया, सोम दत्त यार्ड, प्रो. राम मूर्ति शर्मा, डॉ. पुष्पा रैना, डॉ. सुलक्षणा मैंगी शामिल थे। गौरतलब है कि इससे पहले भी कमेटी बैठकें कर ऐसे निर्देश जारी कर चुकी है, लेकिन अभी तक कोई भी मामला प्रशासन के ध्यान में नहीं आया है। हालांकि, सभी अल्ट्रा साउंड सेंटरों में चोरी छिपे लिंग परीक्षण हो रही है। इसके बावजूद न तो कमेटी के सदस्य कोई मामला सामन ला सके हैं और न ही किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना दी है, जबकि सूचना देने वालों को 50 हजार का इनाम देने का प्रावधान है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।