Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भगवान के घर देर है,अंधेर नहीं

    By Edited By:
    Updated: Thu, 23 Feb 2012 10:18 PM (IST)

    राकेश शर्मा,कठुआ

    भगवान के घर देर भले ही हो, लेकिन अंधेर नही है,जिसने जितना बुरा किया था,उसे उसका किया मिल गया है,ये शब्द एक मां के मुख से वीरवार उस समय निकले,जब उसे बताया कि गया कि आपके लाडले नितिन की हत्या करने वाले एसएसपी करनैल सिंह,उसकी पत्नी रतनो सहित अन्य छह को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। पिछले सात सालों से अपने लाडले नितिन के हत्यारों को सजा देने के लिए उसने पूरी तरह से भगवान पर छोड़ दिया था। नगरी कस्बा निवासी कमला का कहना है कि इस धरती पर बुरे काम करने वाले को सजा देने वाला सब कुछ देखता है,समय आने पर वो उसे सजा दे ही देता है। इसलिए आज मेरे लाडले नितिन के हत्यारों को सजा मिलने का वक्त आ ही गया। नितिन के मां बाप को न्यायालय के फैसले पर पूरा विश्वास था। उन्होंने पूछने पर कहा कि हत्यारे को कितनी और कैसी सजा देनी चाहिए। यह काम न्यायालय का है,उसने आज अपना काम कर दिखाया और इंसाफ दिया। वे न्यायालय के फैसले से संतुष्ट हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ---------------------

    खाकी वर्दी वालों के लिए सीख

    मृतक नितिन शर्मा के पिता सुरेंद्र मोहन शर्मा का कहना है कि जो हुआ,ठीक हुआ,उन्हें हमारे बेटे के कातिल को सजा मिलने की खबर सुबह ही जम्मू से मिल गई थी, यह तो आखिर होना ही था। उनके बेटे की जिस साजिश के तहत करनैल सिंह ने नृशंस हत्या कराई थी,उसका खामियाजा उसे भुगतना ही पड़ा। आज भी हमें अपने बेटे की हत्या का वो दिन याद आता है,तो दिल कांपने लगता है,हमने भी इस इंसाफ के लिए लंबा इंतजार किया है। खाकी वर्दी का दुरुपयोग कर करनैल सिंह ने उनके बेटे को मार कर जघन्य अपराध किया था। हत्या करने से पहले भी उसे धमकी देता था।

    --------------------

    हत्यारा एसएसपी के मकान में था सन्नाटा पसरा

    छोटे से कस्बे नगरी पड़ोल के दलित परिवार से एसएसपी की कुर्सी तक पहुंचने वाले करनैल सिंह को वीरवार आजीवन कारावास की सजा मिलने की खबर के बाद भी पहले से बंद पैतृक मकान में सन्नाटा पसरा था। घर के अंदर आज कोई भी नहीं दिख रहा था। उसके घर के साथ ही भाई के मकान में परिवार के सदस्य सजा की खबर को अंदर ही अंदर पीने के प्रयास में थे। करनैल सिंह के भाई की पत्नी ने पूछने पर आज की खबर पर अनभिज्ञता जताई,लेकिन यह जरूर कहा कि उनके पति आज जम्मू न्यायालय में तारीख के संबंध में गए हैं,लेकिन सजा के बारे में आगे कुछ नहीं बोल पाई। वहीं, करनैल सिंह के मकान से पास से वीरवार जो भी गुजर रहा था,उसके घर के दरवाजे की ओर इशारा कर बताने का यह जरूर प्रयास कर रहा था कि यहीं उनका घर है,जिन्हें आज नितिन की हत्या के आरोप में परिवार सहित आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। हालांकि सूचना के अनुसार करनैल सिंह इस फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती देगा,लेकिन जिला सत्र एवं प्रिंसिपल की अदालत द्वारा सुनाई गई कठोर सजा से करनैल सिंह के परिवार के अन्य सदस्य हतप्रभ हैं। वहीं पूरे कस्बे में इस फैसले को लेकर जबरदस्त चर्चा थी कि पाप का अंत जरूर होता है। हर इंसान को इससे सीख लेनी चाहिए।

    कैसे हुई थी नृशंस हत्या

    कठुआ के नगरी पड़ोल निवासी एसपी करनैल सिंह ,जो जम्मू में आईआरपी में तैनात था,ने अपनी बेटी नीतू के प्रेमी नगरी पड़ोल के नितिन शर्मा की अगस्त 2005 में इस बात पर नृशंस हत्या करा दी थी कि उसकी बेटी और नितिन एक दूसरे से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे,लेकिन एसएसपी करनैल को यह गवारा नहीं था और उसने नितिन को ही रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाई थी जिसमें उसने अपनी पत्नी को अपने ही सुरक्षा कर्मियों से मिलकर अपने जम्मू स्थित घर में ही नितिन को मौत के घाट उतार दिया था और शव को बोरी में डालकर सरकारी जिप्सी से रातों रात नहर में फैंकवा दिया था। जिसका कुछ दिनों के बाद खुलासा हो गया था और एसपी करनैल सिंह व उसकी पत्नी सहित सभी अंगरक्षक भी पकड़े गए थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर