दो महीने से परमाल गांव में पेयजल आपूर्ति नहीं
संवाद सहयोगी, हीरानगर : परमाल गांव में पिछले दो महीने से पेयजल आपूर्ति ठप है। ग्रामीणों ने एसडीएम से ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, हीरानगर : परमाल गांव में पिछले दो महीने से पेयजल आपूर्ति ठप है। ग्रामीणों ने एसडीएम से मुलाकात कर उन्हें समस्या से अवगत कराया। चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान जल्द न हुआ तो तहसील कार्यालय में धरना देंगे।
ग्रामीण बोध राज, चैन सिंह, थूड़ू राम ने एसडीएम को बताया कि पिछले दो महीने से गांव में पानी की आपूर्ति बंद है। इस कारण लोगों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पीएचई अधिकारियों से कई बार गुहार लगा चुके हैं। लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन शुरू करेंगे।
वहीं, एसडीएम सोहन लाल ने ग्रामीणों को समस्या का शीघ्र समाधान करवाने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों में मग्गर सिंह, यशवंत सिंह, रमेश सिंह आदि भी शामिल थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।