जम्मू : जोजिला पास खुलने के लिए अब पांच दिन का इंतजार, बर्फ हटाने का काम लगभग पूरा
लद्दाख में सड़क यातायात बहाल होने से लेह व कारगिल जिलों में विकास व पर्यटन को तेजी मिलेगी। ऐसे में इस समय लद्दाख के लोग इस इंतजार में हैं कि कब श्रीनग ...और पढ़ें

जम्मू, राज्य ब्यूरो : कश्मीर को लद्दाख से जोड़ने वाले जेाजिला पास को यातायात के लिए खोलने की मुहिम पूरा होने को है। जोजिला पास से बर्फ हटा दी गई है। लेकिन कई जगहों पर हो रहे हिमस्लखन के कारण अभी वाहनों की आवाजाही सुरक्षित नही है। ऐसे में सीमा सड़क संगठन का लक्ष्य है कि 20 से 22 मार्च के बीच जोजिला पास खुल जाए।
इस समय जोजिला पास को खोलने के लिए कारगिल के साथ कश्मीर की ओर से भी बड़े पैमाने पर कार्यवाही चल रही है। सीमा सड़क संगठन ने जोजिला पास खोलने के लिए अतिरिक्त बर्फ हटाने वाली मशीनों के साथ अपने अतिरिक्त कर्मचारी व श्रमिक काम पर लगाए हैं। द्रास में यह कार्य विजयक के 55 आरसीसी प्रोजेक्ट द्वारा किया जा रहा है।
इस कार्य का निरीक्षण करने वाले कारगिल हिल काउंसिल के चीफ एग्जीक्यूटिव काउंसिलर फिरोज खान का कहना है कि इस समय हिमस्लखन मुश्किलें बढ़ा रहा है। पूरी कोशिश है कि 20 मार्च के आसपास जोजिला को खोल दिया जाए। सीमा सड़क संगठन की प्रयासों की सराहना करने हुए उन्होंने कहा कि कड़ी ठंड में सड़क खोलने में स्थानीय श्रमिक भी पूरा सहयोग दे रहे हैं। इन सर्दियों में सीमा सड़क संगठन ने जनवरी माह के पहले सप्ताह तक जोजिला को खुला रखा था।
मार्च महीने के पहले सप्ताह में इस खोलने के लिए सीमा सड़क संगठन की मुहिम ने जोर पकड़ लिया था। जोजिला पास खुलने के साथ 422 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर राैनक लौट आएगी। जोजिला खुलने से लद्दाख के साथ क्षेत्र में सेना की जरूरतों को पूरा करने की सप्लाई भी तेज हो जाएगी।
लद्दाख में सड़क यातायात बहाल होने से लेह व कारगिल जिलों में विकास व पर्यटन को तेजी मिलेगी। ऐसे में इस समय लद्दाख के लोग इस इंतजार में हैं कि कब श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग खुले व पर्यटकों की आमद शुरू हो। लद्दाख में कोरोना से उपजे हालात भी तेजी से सुधर रहे हैं।
इस समय क्षेत्र में कोरोना के सत्तर से कम मामले हैं। इनमें से कारगिल जिले में कोरोना संक्रमण के सिर्फ दो मामले हैं। ऐसे में प्रशासन की पूरी कोशिश है कि लद्दाख के दूरदराज इलााकों में पर्यटन महोत्सवों का आयोजन कर पर्यटकों को लेह व कारगिल में लाया जाए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।