कार सवार युवकों ने नाके पर तैनात पुलिसकर्मी को मारी टक्कर, आरोपियों का पता लगाने के लिए जांच शुरू
जम्मू के नरवाल-सिद्धड़ा मार्ग पर बागे बाहु पुलिस नाके पर एक कार सवार ने नाका तोड़ दिया और भागने के दौरान एक पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी। पुलिस ने पीछा किया लेकिन युवक कार छोड़कर जंगल में भाग गए। घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस कार नंबर के आधार पर युवकों की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, जम्मू। शहर के नरवाल-सिद्धड़ा मार्ग पर बागे बाहु पुलिस नाके से गुजर रहे कार सवार युवकों ने नाका तोड़ कर भागने के दौरान एक पुलिस कर्मी को टक्कर मार दी। पुलिस कर्मियों ने कार का तुंरत पीछा किया। इस दौरान कार में सवार युवक अपनी कार को सड़क के किनारे पार्क कर जंगल की ओर भाग गए। कार चंडीगढ़ नंबर की है। घायल पुलिस कर्मी को गांधीनगर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जीएमसी रेफर कर दिया गया।
एसएचओ बागे बाहु अश्विनी कुमार ने बताया कि रविवार रात आठ बजे बागे बाहु मंदिर से नरवाल की ओर जाने वाले मार्ग पर नाके पर पुलिस कर्मी वाहनों को रोक कर उनकी जांच कर रहे थे। इस दौरान नरवाल से सिद्धड़ा की ओर जा रही एक कार को पुलिस कर्मियों ने रुकने का इशारा किया। पहले तो कार चालक ने वाहन को रोक लिया। जब पुलिस कर्मी उनके पास पूछताछ के लिए जाने लगा तो कार चालक ने अचानक वाहन को दौड़ा दिया।
पुलिस कर्मी ने किसी तरह से अपनी जान बचाई, जबकि युवक कार समेत मौके से भाग निकले। एसएचओ ने कुछ पुलिस कर्मियों के साथ कार का पीछा करना शुरू कर दिया। नाके से कुछ दूरी पर पुलिस कर्मियों ने उस कार को सड़क के किनारे पार्क देखा, जबकि उसमें सवार दोनों युवक वहां से फरार हो चुके थे। पुलिस अब कार के नंबर के आधार पर उसमें सवार युवकों के बारे में पता लगाने में जुट गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।