Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Crime: पैसों के लेनदेन के कारण युवक पर लगा अपने ही दोस्त की हत्या करने का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार; जानिए पूरा मामला

    By lalit kEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Thu, 30 Nov 2023 01:44 PM (IST)

    Jammu Raghu Muder Case दोमाना थाना क्षेत्र रायपुर बनतालाब इलाके से बीते बुधवार दोपहर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए युवक का शव पुलिस ने उसके घर से कुछ ही दूरी पर केरन के जंगल में खून से लथपथ बरामद किया। पुलिस ने दोस्त से जब रघु के बारे में पूछा तो पहले तो वह टाल-मटोल करने लगा लेकिन जब गहनता से उससे पूछताछ की गई तो युवक टूट गया।

    Hero Image
    युवक ने की अपने ही दोस्त की हत्या, शव को जंगल में फेंका। प्रतीकात्मक फोटो

    जागरण संवाददाता, जम्मू। दोमाना थाना क्षेत्र रायपुर बनतालाब इलाके से बीते बुधवार दोपहर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए युवक का शव (Jammu Crime News) पुलिस ने उसके घर से कुछ दूरी पर केरन के जंगल में खून से सना हुआ बरामद किया। आरोप है कि रघु जमवाल की हत्या उसी के दोस्त सतिंदर कुमार मूल रूप से किशतवार का रहने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दिनों जम्मू के पटोली मे रह रहा है ने पैसों के लेनदेन के चक्कर में की है। रघु ने लापता होने के दौरान अपने फोन से घर पर पिता को कॉल कर बताया था कि कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया और पैसों की मांग कर रहे हैं। जिसके बाद पिता ने पुलिस को सूचित किया था। पुलिस लगातार रघु का मोबाइल फोन ट्रैक कर रही थी और उसका शव बरामद हो गया।

    20 वर्षीय रघु सिंह अपने घर से था लापता

    शहर के बाहरी क्षेत्र रायपुर बन तालाब में रहने वाला 20 वर्षीय रघु सिंह अपने घर से लापता था। रघु के पिता प्रहलाद सिंह जोकि बैंक में कार्यरत हैं ने तुरंत पुलिस को इस बारे में सूचित किया था। पुलिस लगातार रघु के मोबाइल फोन को ट्रैक कर रही थी।

    पुलिस ने जब मृतक के दोस्त से की सख्ती से पूछताछ तो मामले का हुआ खुलासा

    बुधवार देर रात को रघु के मोबाइल फोन की लोकेशन जम्मू के पटोली मंगोत्रा इलाके की आई। पुलिस ने जब लोकेशन के स्थान पर छापा मारा तो रघु का फोन उसके दोस्त के पास से बरामद हुआ। पुलिस ने दोस्त से जब रघु के बारे में पूछा तो पहले तो वह टाल-मटोल करने लगा, लेकिन जब गहनता से उससे पूछताछ की गई तो युवक टूट गया।

    यह भी पढ़ें: Human Trafficking: बांग्लादेश से कश्मीर तक मानव तस्करी का फैला रैकेट, ढाई लाख में बेची युवतियां

    पुलिस पर लगा समय पर कार्रवाई न करने के आरोप

    उसने बताया कि उसने रघु की हत्या कर दी है। दोस्त की निशानदेही पर पुलिस ने केरन के जंगल से रघु का शव बरामद किया। उसके सिर, शरीर के हिस्सों पर चोट आई हुई थी। तहसीलदार जम्मू की मौजूदगी में पुलिस ने घटना स्थल से सबूत एकत्रित किया और शव को जीएमसी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस के विरुद्ध रोष व्यक्त किया और उन्होंने कहा कि पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती तो आज उन्हें यह दिन देखना नहीं पड़ता।

    पैसों का लेनदेन ही बताया जा रहा हत्याकांड की वजह

    दोस्तों के बीच पैसे के लेनदेन को हत्या का कारण बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपित जो की रघु का दोस्त है ने रघु कुछ रुपये दिए थे जो अब रघु लौटा नहीं पा रहा था। इसी कारण से आरोपित ने रघु की हत्या की है।

    माता-पिता का अकेला सहारा था रघु

    बैंक में कार्यरत प्रहलाद सिंह का रघु अकेला बेटा था। रघु ने अपनी पढ़ाई पूरी नहीं की थी, लेकिन उसके पिता उसे काम करने के लिए प्रेरित किया करते थे ताकि वह अपने पैरों पर खड़ा हो सके। उन्हें इस बात का मालूम ही नहीं था कि अचानक से एक दिन उनका बेटा इस दुनिया से बिना बताए चले जाएगा।

    हत्या में कितने लोग शामिल पुलिस कर रही जांच

    पुलिस (Jammu Police) के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभी इस मामले की जांच चल रही है। इसलिए कुछ भी कह पाना संभव नहीं है। हालांकि यह पता लगाया जा रहा है कि हत्याकांड में कितने लोग शामिल है। कानूनी प्रक्रिया में पुलिस अभी व्यस्त है। इसके साथ मामले की सभी कड़ियों को जोड़कर जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: Jammu Crime News: बांदीपोरा में मानव तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़, रोहिंग्या सहित 5 लोग गिरफ्तार