J&K News: कुलगाम में पूछताछ के लिए ले जा रहे युवक ने नाले में लगाई छलांग, तेज बहाव में बहने से मौत; कैमरे में कैद
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में हिरासत में लिए गए एक युवक ने भागने की कोशिश में नाले में कूदकर जान गंवा दी। पुलिस उसे आतंकियों का मददगार बता रही है जबकि पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने इस घटना पर सवाल उठाते हुए जांच की मांग की है। मृतक की पहचान इम्तियाज अहमद मागरे के रूप में हुई है। परिजनों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले के टंगीमर्ग में पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए युवक ने भागने के प्रयास में नाले में कूदकर छलांग लगा दी और डूबने से उसकी मौत हो गई। इस संबंध में प्रसारित एक वीडियो में युवक नाले में छलांग लगाता दिख रहा है। पुलिस उसे आतंकियों का सहयोगी बता रही है।
वहीं, पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने इसे संदिग्ध बताते हुए मामले की जांच की मांग उठाई है। 23 वर्षीय इम्तियाज अहमद मागरे अहरबल क्षेत्र का ही रहने वाला था।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि टंगीमर्ग क्षेत्र से उसे पूछताछ के लिए शनिवार को उठाया गया था और पूछताछ में उसने स्वीकार किया था कि उसने आतंकियों के लिए खाने और अन्य व्यवस्था की थी। सुरक्षाबलों के अनुसार पूछताछ के आधार पर उसे आतंकियों के एक ठिकाने पर ले जाया जा रहा था।
पुलिस को शव सौंपने से इनकार
रविवार सुबह पुलिस और सेना की संयुक्त टीम उसे आतंकियों के संभावित ठिकाने की ओर से लेकर जा रही थी। अधिकारियों के अनुसार उसने हिरासत से भागने का प्रयास किया और विश्वा नदी में कूद गया पर जल प्रवाह के कारण वह दरिया में बह गया।
यह पूरा घटनाक्रम एक ड्रोन कैमरे में कैद हो गया। युवक का शवबाद में अहरबल इलाके में नाले से निकाला गया है। युवक के स्वजन ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। गुस्साए स्वजन शव पुलिस को सौंपने से भी इन्कार कर रहे थे। काफी समझाने के बाद उन्होंने पोस्टमार्टम के लिए शव पुलिस को सौंप दिया।
कुलगाम में एक और शव बरामद
उधर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर लिखा कि कुलगाम में एक नाले से एक और शव बरामद हुआ है, जिससे गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगे हैं। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि इम्तियाज मगरे को सुरक्षाबलों ने उठाया था और अब रहस्यमय तरीके से उसका शव नाले में मिला है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पहलगाम में हाल ही में हुआ आतंकी हमला कश्मीर में शांति को पटरी से उतारने, पर्यटन को बाधित करने और देश भर में सांप्रदायिक सद्भाव को कमजोर करने का एक सुनियोजित प्रयास प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि इसकी पूरी निष्पक्ष जांच की जरूरत है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।