जम्मू में स्थापित हुआ X-Band Doppler, अब तीन घंटे पहले मिलेगी बारिश व बादल फटने की जानकारी, डॉ जितेन्द्र सिंह ने किया उद्घाटन
डा जितेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व विज्ञान के क्षेत्र में को पूरा महत्व मिला है। यही कारण है कि वर्ष 2014 के बाद से द ...और पढ़ें

जम्मू, राज्य ब्यूरो । प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह ने कहा है की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विज्ञान के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धियां हासिल करने की मुहिम में जम्मू संभाग में नई उंचाइयां छू रहा है। जम्मू में मौसम के सटीक पूर्वानुमान के लिए अति आधुनिक एक्स-बैंड डाप्लर’ रडार व जीपीएस आधारित उपकरण पायलट सौंडे का जम्मू के मौसम विभाग में उद्घाटन करने के बाद विचार व्यक्त करते हुए जितेन्द्र सिंह अब जम्मू भी विज्ञान के क्षेत्र में उन्नति का हिस्सा बन गया है।
डा जितेन्द्र सिंह ने कहा कि एक्स बैंड डाप्लर वेदर रडार स्थापित होने से जम्मू क्षेत्र में मौसम के बारे में सटीक जानकारी मिलेगी। इसका लाभ कृषि, पर्यटन क्षेत्रों के साथ विशेष तौर पर श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को होगा। उन्होंने बताया कि डाप्लर आधारित वेदर रडार सिस्टम से पहले भी जम्मू संभाग में कई वैज्ञानिक संस्थान स्थापित किए गए हैं। इनमें कठुआ में उत्तर भारत का बायोटेक इंडस्ट्रियल पार्क, जम्मू की सेंट्रल यूनिवर्सिटी में उत्तर भारत का पहला स्पेस सेंटर, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इंटीग्रेटेड मेडिसिन जम्मू में पर्पल रेवुल्यूशन व कैनावीस औषधीय प्लांट, भद्रवाह में हाई एल्टीट्यूड मेडिसिन नेशनल इंस्टिट्यूट, कठुआ में क्विंटल सीड प्रोसेसिंग प्लांट, कटड़ा में वेदर फोरकास्ट उपकरण व पत्नीटाप में हाई अल्टीचयूड रेडियो रिले स्टेशन मुख्य है।
सिंह ने कहा कि उद्यमियों को साइंस एवं तकनीक के क्षेत्र में निवेश करना चाहिए। इस मौके पर डा जितेन्द्र सिंह के साथ मौसम विभाग के डायरेक्टर जनरल डा एम मोहपात्रा, साइंस एंड टेक्नोलॉजी के प्रमुख सचिव आलोक कुमार, जम्मू के डिवीजनल कमिश्नर राघव लंगर, मौसम विभाग दिल्ली के प्रभारी चरण सिंह व अन्य कई अधिकारी मौजूद थे।
डा जितेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व विज्ञान के क्षेत्र में को पूरा महत्व मिला है। यही कारण है कि वर्ष 2014 के बाद से देश में 12 वेदर रडार स्थापित किए गए हैं। इससे पहले देश में सिर्फ 15 वेदर रडार ही लग पाए थे। डा जितेन्द्र सिंह ने देश में डीएनए आधारित पहली कोविड-19 वैक्सीन के इस्तेमाल को को मंजूरी मिलने को एक बहुत बड़ी उपलब्धि करार दिया।
3 घंटे के मौसम का सटीक पूर्वनुमान मिलेगा
प्राकृतिक आपदाओं, मौसम की चुनौतियों का सामना करने वाले जम्मू कश्मीर में स्थापित एक्स-बैंड डाप्लर अगले तीन घंटे के मौसम के बारे में सटीक जानकारी देगा। वहीं स्वदेश में निर्मित जीपीएस आधारित अत्याधुनिक पायलट सौंडे उपकरण की सहायता से किसी भी प्रकार मौसम में आंकड़े एकत्र करने में सहयता मिलेगी।नई तकनीक से अगले तीन घंटों में आंधी, तेज बारिश, बादल फटने, बाढ़ जैसे हालात के बार में का पूर्वानुमान लगाया जा सकेगा। ऐसे में पूर्वानुमान को रखकर समय रहते तैयारी करने व लोगों को सचेत करना का समय मिल सकेगा। इस प्रणाली से माता वैष्णो देवी स्थल के मौसम के बारे में जानकारी मिलेगी।
100 किलोमीटर के हवाई क्षेत्र को कवर करेगा रडार
आधुनिक एक्स बैंड डाप्लर रडार सौ किलोमीटर हवाई क्षेत्र को कवर करेगा। इससे पहले जम्मू संभाग में मौसम की सटीक जानकारी के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी। सबसे अधिक परेशानी बरसात के मौसम होती थी। इस रडार का सबसे अधिक फायदा जम्मू संभाग के दूरदराज के पहाड़ी क्षेत्रों में भी होगा। जहां पर बादल फटने की अधिकतर घटनाएं होती हैं। मौजूदा समय में मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर, स्कास्ट (शेर-ए-कश्मीर कृषि विश्वविद्यालय) जम्मू, एयर ट्रैफिक कंट्रोल से अगले 24 घंटे की मौसम संबंधी जानकारी मिलती है। गौरतलब है कि श्रीनगर में यह रडार वर्ष 2014 में आई बाढ़ के बाद स्थापित किया गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।