Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: बारामूला में महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, पुलिस ने मामले का किया खुलासा, दोनों गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Deepak Saxena
    Updated: Sun, 03 Dec 2023 07:44 PM (IST)

    जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में पति की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। महिला ने अपने पति का शव घर के पास एक गड्ढे में डालकर ढक्कन से ढक दिया था। पूछताछ के दौरान महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। वहीं उसके प्रेमी ने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

    Hero Image
    बारामूला में महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, दोनों गिरफ्तार

    एजेंसी (पीटीआई), श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में अपने पति की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में एक महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

    एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोपोर में पुलिस ने हत्या के एक मामले को सफलतापूर्वक सुलझा लिया है, जिससे जघन्य अपराध में शामिल दो लोगों की त्वरित गिरफ्तारी हुई है। उन्होंने कहा कि रियाज अहमद मीर की पत्नी शाइस्ता ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसका पति 30 नवंबर और 1 दिसंबर की मध्यरात्रि को बोमई में घर छोड़ने के बाद लापता हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने मौके पर सत्यापन शुरू किया। तलाशी के दौरान, स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस को मीर का शव उसके घर के पास एक गड्ढे में मिला, जो ढक्कन से ढका हुआ था। पुलिस ने शव को खाई से बरामद किया। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि मीर की हत्या की गई है।

    ये भी पढ़ें: Assembly Election Result 2023: तीन राज्यों में बीजेपी की जीत के रुझान, जम्मू-कश्मीर मुख्यालय के बाहर नेताओं ने बांटी मिठाइयां

    पति की हत्या कर गड्ढे में छिपाया शव

    प्रवक्ता ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और चिकित्सा संबंधी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। जांच के दौरान मीर की पत्नी सहित कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए लाया गया। पूछताछ के दौरान शाइस्ता ने कबूल किया कि उसने अपने प्रेमी वसीम अकरम लोन के साथ मिलकर रात के दौरान अपने पति की हत्या कर दी और उसके शव को खाई में छिपा दिया।

    प्रवक्ता ने कहा कि इसके अलावा आरोपी अकरम लोन को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उसने अपराध में अपनी संलिप्तता भी कबूल कर ली।

    ये भी पढ़ें: Jammu News: 'अगर यही स्थिति रही तो हम खुद को नहीं बचा पाएंगे', इंडिया अलायंस की स्थिति पर बोले NC नेता उमर अब्दुल्ला