Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lal Singh Case: मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार लाल सिंह की जमानत होगी या नहीं? इस दिन आएगा अदालत का फैसला

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Tue, 21 Nov 2023 09:28 AM (IST)

    मनी लांड्रिंग मामले में न्यायिक हिरासत में बंद जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री चौधरी लाल सिंह को जमानत देने का फैसला प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश ने सोमवार को सुरक्षित रख लिया। अगली सुनवाई 22 नवंबर को है। सोमवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान लाल सिंह की ओर से पेश वकील ने जमानत देने की अपील की। लाल सिंह को ईडी ने सात नवंबर को गिरफ्तार किया था।

    Hero Image
    मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार लाल सिंह की जमानत पर अदालत का फैसला सुरक्षित। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, जम्मू।(Lal Singh Money Laundering Case) मनी लांड्रिंग मामले में न्यायिक हिरासत में बंद जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री चौधरी लाल सिंह को जमानत देने के फैसला प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश जम्मू संजय परिहार ने सोमवार को सुरक्षित रख लिया। ऐसा माना जा रहा है कि मामले की अगली सुनवाई पर कोर्ट आदेश जारी कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    22 नवंबर को अगली सुनवाई

    अगली सुनवाई 22 नवंबर को है। सोमवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान लाल सिंह की ओर से पेश वकील ने जमानत देने की अपील की। उन्होंने कहा कि लाल सिंह को राजनीतिक साजिश के तहत एक झूठे मामले में फंसाया जा रहा है। इस दौरान ईडी की ओर से पेश वकील ने लाल सिंह को जमानत देने का विरोध किया।

    WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.

    एक दिसंबर तक न्यायिक हिरासत 

    लाल सिंह को ईडी ने सात नवंबर को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए दो बार रिमांड पर लिया जा चुका है। रिमांड समाप्त होने के बाद उन्हें जिला जेल अंबफला जम्मू में एक दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: Kishtwar News: हादसों से लिया सबक-किश्तवाड़ में 35 किमी से अधिक गति से नहीं दौड़ेंगी बसें

    गिरफ्तारी के पहले कई घंटों की हुई थी पूछताछ

    मालूम हो की लाल सिंह की गिरफ्तारी से पहले उनसे 3-4 दौर की ईडी कई-कई घंटों तक पूछताछ की थी। गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी उनकी पत्नी कांता अंडोत्रा ने नरवाल स्थित ईडी कार्यालय के बाहर समर्थकों के साथ जमकर बवाल भी काटा था। शासन-प्रशासन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे।

    साथ ही ईडी पर सरकार के कहने पर कार्रवाई करने का गंभीर आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि लाल सिंह को जब पकड़ा तब वह अपने एक दोस्त के घर खाना खाने गए थे। अधिकारियों ने उन्हें खाना तक खाने नहीं दिया।

    यह भी पढ़ें: Jammu News: आतंकी घुसपैठ रोकने को नियंत्रण रेखा पर बढ़ेंगी निगरानी चौकियां, जम्मू कश्मीर पुलिस ने बनाई रणनीति

    comedy show banner
    comedy show banner