Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लद्दाख में आखिर क्यों हिंसक हो गए प्रदर्शनकारी, प्रमुख मांगों से लेकर सोनम वांगचुक तक समझिए पूरा कनेक्शन

    Updated: Wed, 24 Sep 2025 05:04 PM (IST)

    केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में प्रदर्शनकारी छात्र हिंसक हो गए और बीजेपी दफ्तर के सामने सीआरपीएफ की गाड़ी में आग लगा दी। उनकी मुख्य मांगें हैं लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा लेह और कारगिल को अलग लोकसभा सीट छठी अनुसूची के तहत संवैधानिक सुरक्षा और सरकारी नौकरी में स्थानीय लोगों को शामिल किया जाना। पर्यावरणविद सोनम वांगचुक ने छात्रों के हिंसक प्रदर्शन की निंदा की है।

    Hero Image
    लेह में हिंसक हुए प्रदर्शनकारी, सीआरपीएफ की गाड़ी में लगाई आग

    डिजिटल डेस्क, जम्मू। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में बुधवार को प्रदर्शनकारी छात्र और हिंसक हो गए। हिंसक छात्रों ने बीजेपी दफ्तर के सामने सीआरपीएफ की गाड़ी में आग लगा दी। प्रमुख रूप से इन लोगों की चार मांगे हैं।

    ये हैं प्रमुख मांगे 

    इनकी पहली मांग है कि लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाए। दूसरी मांग है कि लेह और कारगिल को अलग लोकसभा सीट दी जाए। तीसरी मांग है कि छठी अनुसूची के तहत लद्दाख को संवैधानिक सुरक्षा दी जानी चाहिए चौथी मांग है कि सरकारी नौकरी में स्थानीय लोगों को शामिल किया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल पर्यावरणविद सोनम वांगचुक लेह-लद्दाख को पूर्ण राज्य देने की मांग को लेकर पिछले 15 दिनों से भूख हड़ताल कर रहे थे। लेकिन छात्रों का यह प्रदर्शन हिंसक होने पर उन्होंने इसकी निंदा की है।

    सोनम एक्स पर पोस्ट कर की निंदा 

    सोनम ने एक्स पर किए गए पोस्ट में कहा है कि उन्हें अपने अनशन के छठे दिन बताते हुए दुख हो रहा है कि लेह शहर में बड़े पैमाने पर हिंसा और तोड़फोड़ होने लगी, कई कार्यालयों को तोड़ा गया आग लगा दी गई। पुलिस की गड़ियों को आग लगाई गई जो निंदाजनक है।

    दरअसल अनशन पर बैठे दो लोगों को अस्पताल ले जाया गया। इससे लोगों में रोष जागा और लेह में बंद की घोषणा की गई। जिस कारण युवा बाहर आ गए। सोनम ने इस हिंसक प्रदर्शन को युवाओं की भड़ास बताया। साथ ही उन्होंने युवाओं से अपील की है कि युवा हिंसा के रास्ते पर न चलें।

    ये उनकी 5 साल की कोशिशों को नाकाम कर देगा। यह उनका रास्ता नहीं हैं उन्होंने शांति के रास्ते पर चलने की आपील की। उन्होंने सरकार से संवेदनशील होने की बात कही है।