Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shagun Parihar: कौन है शगुन परिहार, आतंकी हमले में हुई थी पिता-चाचा की मौत; BJP के टिकट पर किश्तवाड़ से भरा नामांकन

    By Agency Edited By: Prince Sharma
    Updated: Tue, 27 Aug 2024 07:26 PM (IST)

    भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू संभाग की किश्तवाड़ विधानसभा सीट से शगुन परिहार को टिकट दिया है। शगुन स्वर्गीय भाजपा नेता अनिल परिहार की भतीजी हैं। साल 2021 में उनके पिता और चाचा की एक आतंकी हमले में मौत हो गई थी। आज शगुन ने किश्तवाड़ से नॉमिनेशन भरा। उन्होंने कहा कि किश्तवाड़ के भाई बहन और बुजुर्ग मेरा समर्थन करेंगे और बड़ी संख्या में वोटों से जीताएंगे।

    Hero Image
    Jammu Kashmir Election 2024: शगुन परिहार किश्तवाड़ विधानसभा सीट से लड़ेंगी चुनाव

    पीटीआई, किश्तवाड़। किश्तवाड़ से भाजपा प्रत्याशी 29 वर्षीय शगुन परिहार (Shagun Parihar) ने नॉमिनेशन कर दिया है। सभी समुदायों के विकास के लिए काम करने की कसम खाते हुए उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शांति, सुरक्षा, रोजगार और महिला सशक्तिकरण पहाड़ी जिले के उत्थान की दिशा में वह काम करेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा द्वारा घोषित पहली लिस्ट में 15 उम्मीदवार शामिल थे। इनमें शगुन परिहार (Shagun Parihar) का नाम भी था। दक्षिण कश्मीर की आठ सीटों पर 18 सितंबर को पहले चरण में मतदान होना है।

    इस चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त थी। किश्तवाड़ (Kishtwar) में रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा उम्मीदवार ने संवाददाताओं बातचीत की।

    शगुन परिहार ने कहा...

    किश्तवाड़ के लोगों के प्यार ने मुझे अपना नामांकन दाखिल करने के लिए प्रेरित किया है। मुझे अपनी जीत परपूरा भरोसा है। मुझे यह भी यकीन है कि किश्तवाड़ के भाई, बहन और बुजुर्ग मेरा समर्थन करेंगे और बड़ी संख्या में वोटों से मेरी जीत सुनिश्चित करेंगे।

    कौन हैं शगुन परिहार

    किश्तवाड़ से भाजपा उम्मीदवार शगुन परिहार (Who is Shagun Parihar) इलेक्ट्रॉनिक्स में डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रहीं हैं। एक नवंबर, 2018 को जम्मू संभाग के किश्तवाड़ में शगुन के पिता अजीत परिहार और उनके चाचा तथा वरिष्ठ भाजपा नेता व तत्कालीन सचिव अनिल परिहार की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

    यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Election 2024: नेकां-कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर मतभेद, शीर्ष नेता करेंगे विचार विमर्श

    पिता और चाचा को खोने के बाद उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह जनादेश सिर्फ उनके परिवार के लिए नहीं, बल्कि क्षेत्र के सभी बलिदानियों के परिवारों के लिए है। परिहार ने देश और पार्टी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के परिवारों को सम्मानित करने के लिए भाजपा का आभार व्यक्त किया।

    सबका साथ, सबका विकास और  सबके विश्वास पर फोकस

    जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रमुख रविंदर रैना और पार्टी महासचिव अशोक कौल के साथ परिहार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तैयार किए गए 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के सिद्धांत के तहत काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

    उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकताएं शांति और सुरक्षा, रोजगार सृजन, महिला सशक्तिकरण, व्यापार और पर्यटन होंगी। उन्होंने कहा कि किश्तवाड़ केसर की भूमि है और इसे और बढ़ावा देने की आवश्यकता है।

    आज किया नामांकन

    शगुन परिहार के साथ किश्तवाड़ विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय पहुंचे रैना ने पुष्टि की कि उन्होंने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। रैना, सांसद जुगल किशोर शर्मा और पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह के साथ किश्तवाड़ पहुंचे। 

    शगुन के साथ इंदरवल विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी तारिक कीन और पाडेर नागसेनी सीट से सुनील शर्मा ने भी नामांकन किया। रैना ने तीनों भाजपा उम्मीदवारों की जीत पर विश्वास जताते हुए कहा कि वे भारी अंतर से चुनाव जीतेंगे।

    पार्टी के महासचिव सुनील शर्मा, जिन्होंने 2014 के चुनावों में किश्तवाड़ विधानसभा से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी, इस बार पाडेर नागसेनी निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाए गए हैं। कीन को भाजपा ने इंदरवाल निर्वाचन क्षेत्र से फिर से उम्मीदवार बनाया है।

    यह भी पढ़ें- Jammu-Kashmir Election: BJP की पहली लिस्‍ट में 15 प्रत्‍याशी, 8 मुस्लिमों को भी मिला टिकट; कौन हैं एकलौती महिला उम्‍मीदवार शगुन