Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन के बाद कैसे हैं हालात? यात्रा से पहले पढ़ लें ये खबर; श्राइन बोर्ड ने दी अहम जानकारी

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 05:15 PM (IST)

    Vaishno Devi News: कटड़ा में महत्वपूर्ण बैटरी कार मार्ग 20 घंटे बाद श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोल दिया गया है। सोमवार को भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से यह मार्ग बंद हो गया था। श्राइन बोर्ड ने मलबा हटाकर मंगलवार सुबह इसे बहाल कर दिया, जिससे श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिली। हालांकि, धुंध के कारण हेलीकॉप्टर सेवा अभी भी बंद है। अन्य सेवाएं जैसे बैटरी कार और रोपवे चालू हैं। वैष्णो देवी भवन पर मौसम सुहावना बना हुआ है।  

    Hero Image

    श्रद्धालुओं के लिए सुचारू हुआ मां वैष्णो देवी का महत्वपूर्ण बैटरी कार मार्ग | (File Photo)


    संवाद सहयोगी, कटड़ा। Mata Vaishno Devi Landslide: करीब 20 घंटे के उपरांत महत्वपूर्ण बैटरी कार मार्ग को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। इसके साथ ही इस मार्ग पर श्रद्धालुओं की आवाजाही एक बार फिर शुरू हो गई। दूसरी और इस महत्वपूर्ण मार्ग पर चलने वाली बैटरी कार सेवा को भी बहाल कर दिया गया। श्राइन बोर्ड ने तत्काल ऐसा कर यात्रियों को बड़ी राहत दी है। ऐसे में श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के अपनी यात्रा शुरू कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्ञात हो कि बीते सोमवार दोपहर को एकाएक हुई मूसलाधार बारिश के कारण महत्वपूर्ण बैटरी कार मार्ग पर कई जगहों पर भूस्खलन हुआ था। सड़क मार्ग पर कंकड़, पत्थर तथा कीचड़ आदि जमा हो गए थे, जिस कारण श्रद्धालुओं को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने इस मार्ग को बंद कर दिया था।

    मंगलवार को शुरू हुई यात्रा

    वहीं, इस महत्वपूर्ण मार्ग पर कंकड़, पत्थर मिट्टी यदि हटाने के साथ ही साफ सफाई करने के बाद मंगलवार सुबह करीब 8:00 बजे यह महत्वपूर्ण मार्ग श्रद्धालु की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। हालांकि, आधार शिविर कटड़ा से चलने वाली महत्वपूर्ण हेलिकॉप्टर सेवा धुंध के कारण लगातार बंद पड़ी है।

    वहीं, हेलीकॉप्टर सेवा का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं को पैदल या फिर घोड़ा, पिट्ठू तथा पालकी आदि का सहारा लेकर मां वैष्णो देवी भवन की ओर रवाना होना पड़ा। वहीं, मंगलवार को भवन मार्ग पर चलने वाली बैटरी कार सेवा के साथ ही मां वैष्णो देवी भवन तथा भैरव घाटी के मध्य चलने वाली रोपवे केवल कार सेवा जैसी सुविधाएं लगातार उपलब्ध हुई और श्रद्धालुओं ने इन सेवाओं का लाभ उठाया।

    वैष्णो देवी भवन पर कैसा है मौसम

    वहीं, तड़के मां वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi Weather) भवन की ओर रवाना हुए श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान बारिश का सामना करना पड़ा | हालांकि, उसके बाद मौसम में थोड़ा सुधार हुआ पर आसमान के साथ ही मां वैष्णो देवी को पर्वत पर बादलों का जमघट लगातार लगा हुआ है और ठंडी हवाएं चल रही हैं | जिसको लेकर लगातार मौसम सुहावना बना हुआ है श्रद्धालु सुहावने मौसम का आनंद लेते हुए परिवार के साथ जयघोष लगाते हुए लगातार अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा कर रहे हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner