किश्तवाड़ के माता मचैल यात्रा मार्ग पर बादल फटने के बाद क्या हुआ? सामने आया लाइव वीडियो
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले (Kishtwar Cloudburst) में मचैल माता यात्रा के रास्ते में बादल फटने से 46 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। इस आपदा के कारण यात्रा स्थगित कर दी गई है। उपराज्यपाल मनोज कुमार सिन्हा ने शोक व्यक्त किया है और राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं।

डिजिटल डेस्क, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले (Kishtwar Cloudburst) में मचैल माता यात्रा के रास्ते में एक सुदूर गांव में भीषण बादल फटने से अब तक 46 से लोगों की मौत की सूचना है। वहीं, 120 लोग घायल हैं और 200 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं। इस आपदा के बाद से मंदिर की वार्षिक यात्रा स्थगित कर दी गई है।
वहीं, अधिकारी बड़े पैमाने पर राहत और बचाव अभियान चला रहे हैं। इस भीषण आपदा को लेकर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज कुमार सिन्हा ने शोक व्यक्त किया है। इस भीषण आपका की कई वीडियो भी सामने आ रही हैं।
ये तबाही की तस्वीरें भूले नहीं भूला पाएंगे लोग...
— Abhinav Tripathi🇮🇳 (@abhinavthink) August 14, 2025
किश्तवाड़ में बादल फटने के बाद तबाही का मंजर देखिए...#JammuAndKashmir #cloudburst #Kishtwar #Video pic.twitter.com/Omww4CQfuX
इस वीडियों में देख सकते हैं कि किश्तवाड़ में किस कदर तबाही हुई है। लोगों को बचाने के लिए बड़े पैमाने पर अभी भी बचाव और राहत अभियान जारी है।
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने के बाद तबाही की लाइव वीडियो।#Kishtwar #cloudburst #JammuAndKashmir #RAIN pic.twitter.com/9eg8Nvmbbk
— Abhinav Tripathi🇮🇳 (@abhinavthink) August 14, 2025
किश्तवाड़ में बादल फटने के बाद से हर तरफ सिर्फ तबाही ही तबाही का मंजर नजर आ रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।