Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किश्तवाड़ के माता मचैल यात्रा मार्ग पर बादल फटने के बाद क्या हुआ? सामने आया लाइव वीडियो

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 12:07 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले (Kishtwar Cloudburst) में मचैल माता यात्रा के रास्ते में बादल फटने से 46 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। इस आपदा के कारण यात्रा स्थगित कर दी गई है। उपराज्यपाल मनोज कुमार सिन्हा ने शोक व्यक्त किया है और राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं।

    Hero Image
    किश्तवाड़ में बादल फटने से भारी तबाही।

    डिजिटल डेस्क, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले (Kishtwar Cloudburst) में मचैल माता यात्रा के रास्ते में एक सुदूर गांव में भीषण बादल फटने से अब तक 46 से लोगों की मौत की सूचना है। वहीं, 120 लोग घायल हैं और 200 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं। इस आपदा के बाद से मंदिर की वार्षिक यात्रा स्थगित कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, अधिकारी बड़े पैमाने पर राहत और बचाव अभियान चला रहे हैं। इस भीषण आपदा को लेकर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज कुमार सिन्हा ने शोक व्यक्त किया है। इस भीषण आपका की कई वीडियो भी सामने आ रही हैं।

    इस वीडियों में देख सकते हैं कि किश्तवाड़ में किस कदर तबाही हुई है। लोगों को बचाने के लिए बड़े पैमाने पर अभी भी बचाव और राहत अभियान जारी है।

    किश्तवाड़ में बादल फटने के बाद से हर तरफ सिर्फ तबाही ही तबाही का मंजर नजर आ रहा है।