Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Azadi Ka Amrit Mahotsav: केंद्र शासित प्रदेश बनने की वर्षगांठ पर पूरा जम्मू-कश्मीर 23 अक्टूबर से मनाएगा उत्सव

    By Vikas AbrolEdited By:
    Updated: Sat, 18 Sep 2021 07:14 PM (IST)

    जनरल जोरावर सिंह आडिटोरियम में सांस्कृतिक महोत्सव आर्ट गैलरी में फोटो प्रदर्शनी होगी। पहाड़ी डोगरी नृत्य पेंटिंग प्रदर्शनी होगी। इसी दिन शाम को रघुनाथ बाजार में भजन संध्या अमर महल में स्थानीय कलाकार संतूर वादन पेश करेंगे। जम्मू में पार्कों व विरासती इमारतों को सजाया जाएगा।

    Hero Image
    पर्यटन विभाग जम्मू व कश्मीर के निदेशक नोडल अधिकारी के तौर पर कार्यक्रम काम करेंगे।

    जम्मू, राज्य ब्यूरो । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में 23 से 29 अक्टूबर 2021 तक साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जम्मू के डिवीजनल कमिश्नर व कश्मीर के डिवीजनल कमिश्नर सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रमों के संचालन के लिए संबंधित विभागों से तालमेल करेंगे। पर्यटन विभाग जम्मू व कश्मीर के निदेशक नोडल अधिकारी के तौर पर कार्यक्रम काम करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तय कार्यक्रम के अनुसार 23 अक्टूबर सुबह सतवारी से लेकर कला केंद्र तक कला संस्कृति को उजागर करता अकादमिक जुलूस निकाला जाएगा। जनरल जोरावर सिंह आडिटोरियम में सांस्कृतिक महोत्सव, आर्ट गैलरी में फोटो प्रदर्शनी होगी। पहाड़ी, डोगरी नृत्य, पेंटिंग प्रदर्शनी होगी। इसी दिन शाम को रघुनाथ बाजार में भजन संध्या, अमर महल में स्थानीय कलाकार संतूर वादन पेश करेंगे। जम्मू में पार्कों व विरासती इमारतों को सजाया जाएगा।

    दूसरे दिन 24 अक्टूबर को राजौरी व पुंछ में बाइक रैली, विश्वविद्यालयों व कालेजों में कार्यशाला व सेमीनार होंगे। इसी दिन शाम को अखनूर में जिया पोत्ता घाट में करवाचोथ महोत्सव होगा। तीसरे दिन 25 अक्टूबर सुबह रियासी में रियासी आघार जित्तो, नौ देवियां डानेसर, भीमगढ़ किला, विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल तक टूर आयोजित किया जाएगा। इसी दिन शाम को कटड़ा में भजन संध्या कार्यक्रम होगा।

    सुकराला माता, कोल कंडोली माता, चीची माता, महामाया जम्मू में माता का जागरण होगा। अगले दिन 26 अक्टूबर को रणजीत सागर झील में वाटर स्पोर्ट्स, सुरईंसर में वाल क्लाईबिंग होगी। शाम को मानसर, सुरईंसर, अटल सेतु पुल बसोहली में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। अभिनव थियेटर में शाम-ए-गजल कार्यक्रम होगा। अगले दिन 27 अक्टूबर को किश्तवाड़ के पोशल हाटा में केसर तोड़ने की प्रतियोगिता होगी। जम्मू में केबल कार सवारी, विरासत के कार्यक्रम रघुनाथ मंदिर, रणबीरेश्वर मंदिर, राम मंदिर, बलराम मंदिर में होंगे।

    अगले दिन 28 अक्टूबर को पत्नीटाप में योग, अध्यात्म कार्यक्रम होंगे। शाम को जम्मू के सभी प्रमुख चौकों में फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी का डिजिटल डिस्प्ले होगा। बलिदान स्तंभ में बैंड डिस्प्ले कार्यक्रम होगा। अंतिम दिन 27 अक्टूबर को सुबह जम्मू तवी गोल्फ कोर्स में गोल्फ प्रतियोगिता होगी। मुबारक मंडी में स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। शाम को महाराजा हरि सिंह पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम व तवी नदी पर चार पुलों को सजाया जाएगा।