लद्दाख में भी मौसम विभाग का अलर्ट जारी, बाढ़ का खतरा मंडराया, विमान सेवाएं प्रभावित, दलाई लामा नहीं जा पाए दिल्ली
लद्दाख में भारी बारिश के कारण बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है जिससे लेह में हवाई सेवाएं प्रभावित हुई हैं और दलाई लामा का दिल्ली दौरा स्थगित हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और बारिश की चेतावनी दी है जिससे निचले इलाकों में जलभराव और भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है।
राज्य ब्यूरो, जागरण, जम्मू। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में भारी बारिशों के चलते क्षेत्र में फ्लैश फ्लड का खतरा मंडराया है। क्षेत्र में रेड अलर्ट के चलते दो दिन में 59 मिलीमीटर बारिश का नया रिकार्ड बना है। लेह के युरतुंग इलाके में वर्ष 1973 से उपलब्ध मौसम विभाग के डेटा के अनुसार एक दिन में अब तक की सबसे अधिक 47 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है।
लद्दाख के लेह जिले में भारी बारिश के कारण लगातार दूसरे दिन भी लेह में हवाई सेवाएं प्रभावित हैं। करीब डेढ़ महीने से लद्दाख में डेरा डालने वाले दलाई लामा मंगलवार को विमान सेवाएं प्रभावित होने से दिल्ली के लिए रवाना नहीं हाे पाए।
दलाई लामा को 26 अगस्त को वापस जाना था।उनकी पहले सुबह साढ़े आठ बजे व उसके बाद सुबह साढ़े दस बजे की फ्लाइट रद हो गई। ऐसे में खराब मौसम के कारण उनकी वापसी के शेड्यूल में बदलाव लाया गया हे। अब वह 28 अगस्त को लेह से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। दलाई लामा 12 जुलाई को लद्दाख दौरे पर पहुंचे थे।
केंद्रीय मंत्री ने ट्रक सवारों को बचाया
खराब मौसम के कारण केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू के वाहनों के काफिले के आगे चल रहा एक पिकअप ट्रक कारगिल के द्रास के पास फिसलकर नदी में गिर गया। किरण रिजिजू व उनके काफिले में शामिल लोगों ने वहां रुक कर सुनिश्चित किया कि पिकअप ट्रक में सवार दोनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जाए।
केंद्रीय मंत्री कारगिल के सुरू समर वैली महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए श्रीनगर से कारगिल जा रहे थे। रास्ते में सड़क हादसा होने पर केंद्रीय मंत्री ने अपने काफिले को रोक कर नदी में पलट गए पिक ट्रक पर खड़े दो लोगों को बचाने के लिए कार्रवाई की।
लेह में बारिश के साथ हो रही बर्फबारी
लद्दाख के निचले इलाकों में तीन दिनों से बारिश व उच्च पर्वतीय इलाकों में इस समय लगातार बर्फबारी हो रही है। कारगिल जिले द्रांग द्रुंग ग्लेशियर के पास पेंजी ला इलाके में भारी बर्फबारी हो रही है। लेह में कल से लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र में मौसम संबंधी ख़तरों की चिंताएं बढ़ गई हैं। विभाग ने सोमवार को चेतावनी जारी कर नदी, नालों के किनारों पर रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है। लेह, जंस्कार के पदम, सांखू व पराचिक इलाकों में सोमवार सुबह से तेज बारिश हो रही है।
अगले 24 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना
अगले 24 घंटों के दौरान लद्दाख में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार जारी भारी बारिश से कच्चे घरों, कमजोर इमारतों को नुकसान होने के साथ निचले इलाकों में जल भराव व सड़कों पर पानी जमा हाे सकता है। इससे भू स्खलन व फसलों को नुकसान होने की आशंका भी जताई जा रही है। ऐसे में प्रशासन ने भी राहत एवं पुनर्वास की जिम्मेदारी संभालने वाले विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं। लद्दाख आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारी भी स्थिति पर पूजी नजर रखे हुए हैं।
लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा
लोगों को सतर्क रहने के निर्देश देने के साथ उन्हें अपील की गई कि वे किसी भी प्रकार का कोई जोखिम न उठाएं। उनसे कहा गया कि मौसम संबंधी पूर्व सूचनाओं के बारे में मौसम विभाग द्वारा दिए जा रहे अपडेट गंभीरता से लें। लद्दाख के उपराज्यपाल कविन्द्र गुप्ता स्थिति पर पूरी नजर रखे हुए हैं। लेह व कारगिल जिला प्रशासन ने आपदा की जिम्मेदारी संभालने वाले विभागों के साथ राजस्व विभाग को किसी भी प्रकार के हालात का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा है। लोगों को दिक्कतें आने पर सरकार की टीमें त्वरित कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।