Jammu Tawi Waterfall: करीब 2 करोड़ की लागत से जम्मू तवी नदी में बनेगा वाटरफॉल, पुल की रेलिंग के साथ लगाए गए फव्वारें
मंदिरों का कहे जाने वाला शहर जम्मू में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कई प्रकार के प्रयासों के बीच अब जेएससीएल की तरफ से तवी नदी में अब वाटरफॉल बनाया जा रहा है। यह वाटरफॉल पर करीब 1.75 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जम्मू कश्मीर में एक प्रकार से यह पहला वाटरफॉल होगा। तवी रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट का शिलान्यास उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पिछले साल 12 फरवरी को किया था।

जागरण संवाददाता, जम्मू।(Jammu Tawi river Waterfall) मंदिरों के शहर जम्मू में पर्यटकों को लुभाने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रयासों के बीच अब जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड (जेएससीएल) की तरफ से तवी नदी में वाटरफॉल बनाया जा रहा है। यह वाटरफॉल 1.75 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा। जम्मू कश्मीर में अपनी तरह यह पहला वाटरफॉल होगा।
तवी नदी पर बने पुल की रेलिंग के साथ फव्वारा लगाया गया है और उम्मीद है कि जल्द ही लोग इस वाटरफॉल का लुत्फ उठा पाएंगे। तवी रिवर फ्रंट व कृत्रिम झील के साथ यह वाटरफॉल शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाएगा। इस वाटरफॉल में तवी नदी का पानी लिफ्ट किया जाएगा और फिर यह पानी वाटरफॉल से दोबारा तवी नदी में गिरेगा।
वाटरफॉल पर 1.75 करोड़ रुपये की आएगी लागत
तवी के दोनों पुल के अलावा दूर-दूर से यह वाटरफॉल दिखेगा और हर किसी को आकर्षित करेगा। वाटरफॉल की लंबाई 100 फुट है और इस पर 1.75 करोड़ रुपये की लागत आएगी। वाटरफॉल के बीच में रंग-बिरंगी रोशनी लगाई जाएंगी, जिसकी रोशनी में पानी झिलमिलाता नजर आएगा। यह वाटरफॉल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की शोभा तो बढ़ाएगा ही इसके अलावा पर्यटकों को भी आकर्षित करेगा।
मनोज सिन्हा ने पिछले साल रखा था शिलान्यास
तवी रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट का शिलान्यास उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पिछले साल 12 फरवरी को किया था। इस पर 194.7 करोड़ रुपये खर्च होंगे। दिल्ली की श्री बालाजी इंजिकांस कंपनी इस काम को दो चरणों में पूरा करेगी। पहले चरण में 156.38 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
तवी के दोनों किनारों पर जोरशोर से काम जारी
इसमें तवी नदी के बाईं ओर 74 करोड़ और दाईं ओर 81 करोड़ से काम होगा। प्रोजेक्ट का पूरा क्षेत्र 353 कनाल है। इसमें दाईं तरफ 179 कनाल, बाईं तरफ का क्षेत्र 47.39 कनाल है। सेंट्रल आइलैंड 126.14 कनाल में फैला हुआ है। फिलहाल तवी के दोनों किनारों पर जोरशोर से काम जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।