जम्मू में बनेगा बेहतरीन वॉटर थीम पार्क, खासियतें मोह लेंगी मन; पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
जम्मू विकास प्राधिकरण (जेडीए) सिद्धड़ा गोल्फ कोर्स के पास वंडर लैंड की तर्ज पर एक वॉटर थीम पार्क बनाने जा रहा है। सरकार ने इस परियोजना को मंजूरी दे दी है और जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है। इस पार्क में वाटर राइड्स वेव पूल और अन्य मनोरंजन सुविधाएं होंगी जिससे जम्मू में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

अंचल सिंह, जम्मू। जम्मू के सिद्धड़ा गोल्फ कोर्स के नजदीक जम्मू विकास प्राधिकरण वंडर लैंड की तर्ज पर एक बेहतरीन वॉटर थीम पार्क तैयार करने जा रहा है। इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है। जल्द ही विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है इसी वर्ष इस वॉटर थीम पार्क का निर्माण कार्य शुरू किया जा सकेगा।
स्मार्ट सिटी बन रहे जम्मू शहर में पर्यटकों को लुभाने के लिए सरकार का यह प्रयास अगले कुछ वर्षों में सार्थक होगा। तब तक जम्मू तवी नदी में कृत्रिम झील भी तैयार हो जाएगी। फिर आने वाले कुछ वर्षों में जम्मू में पर्यटकों के लिए कई मनोरंजन के साधन उपलब्ध हो जाएंगे और पर्यटक जम्मू में समय बिताना पसंद करेंगे। जिसका लाभ जम्मू की आर्थिक स्थिति पर भी पड़ेगा। व्यापार बढ़ेगा, लोगों को रोजगार मिलेंगे।
सरकार ने इस वॉटर थीम पार्क को मंजूरी दे दी है। अब जमीन के अधिग्रहण समेत अन्य औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। इससे जहां जेडीए को राजस्व का लाभ होगा तो वहीं लोगाें को शहर के बीचोंबीच जल क्रीड़ाओं के लिए एक अच्छा स्थान उपलब्ध हो पाएगा। जेडीए इस स्थल पर पीपीपी मोड में इस प्रोजेक्ट को पूरा करेगा। हालांकि इस प्रस्ताव को अभी जेडीए के निदेशक मंडल के समक्ष रखा जाना है। इसके अलावा पर्यटन विभाग भी इस प्रोजेक्ट में साथ काम करेगा।
फिलहाल जम्मू शहर व आसपास के क्षेत्रों में कुछ निजी वाटर पार्क चल रहे हैं। इनमें ब्लू वेव वार्टर पार्क, जय वाटर पार्क, पूल साइड पैराडाइज आदि शामिल हैं। इस पार्क के बनने के बाद लोगों को जालंधर के वंडर पार्क आदि में जाने की जरूरत नहीं रहेगी।
93 कनाल जमीन चिन्हित
वॉटर थीम पार्क के लिए जेडीए द्वारा तवी नदी के किनारे सिद्धडा गोल्फ कोर्स के नजदीक 92 कनाल और 3 मरला भूमि की पहचान की गई है। प्रस्तावित स्थल राष्ट्रीय राजमार्ग से लगभग 04 किलोमीटर दूर है। मास्टर प्लान 2032 के अनुसार भूमि उपयोग की स्थिति पार्क के लिए उपयोगी है। इस भूमि की अनुमानित लागत 129.36 करोड़ रुपये है। प्रारंभिक अनुमानों के अनुसार पार्क में प्रतिवर्ष लगभग 20 लाख पयर्टक आएंगे। जिसमें स्थानीय लोगों तथा अन्य पर्यटन स्थलों पर आने वाले तीर्थयात्रियों सहित श्री माता वैष्णो देवी तीर्थस्थल या श्री अमरनाथ जी यात्रा के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों का प्रतिशत शामिल है।
कई सुविधाएं रहेंगी
इस वाटर थीम पार्क में वाटर राइड्स, वेव पूल, आर्टिफिशियल वाटर लैंडस्कैप, किड्स पूल, स्वीमिंग एरिया, वॉटर म्यूजियम, जॉगिंग ट्रैक, स्काई डाइनिंग, वाटर वॉलीबॉल, सनबाथिंग, लेजी रिवर, इनडोर वाटर स्पोर्ट्स, कैबाना रेंटल, लाइव मनोरंजन, स्पेशल नाइट इवेंटस जोन, लैंडस्केप जोन और जनता के लिए कियोस्क जैसी अन्य सुविधाएं होंगी। इसके अलावा सिद्धड़ा के पास तवी नदी के किनारे वाटर थीम पार्क बाहू किला, महा माया मंदिर, कृत्रिम झील और मुबारक मंडी हेरिटेज कॉम्प्लेक्स के साथ एक सर्किट बनाएगा।
क्या कहते हैं अधिकारी
‘करीब 92 कनाल जमीन इस पार्क के लिए सिद्धड़ा के नजदीक निर्धारित की गई है। इस पार्क के बनने से जम्मू शहर को एक और आकर्षक पर्यटन स्थल मिल जाएगा। सरकार से मंजूरी मिल गई है। इसके लिए अगली प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही औपचारिकताएं पूरी कर डीपीआर तैयार करेंगे। काेशिश रहेगी कि इस वर्ष इस कार्य को शुरू कर पाएं।’ -मनदीप कौर, आयुक्त सचिव, आवास एवं शहरी विकास विभाग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।