Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: 24 घंटे बाद बहाल हुई कंपनी बाग से पानी की सप्लाई, लोगों ने ली राहत की सांस

    Updated: Thu, 29 May 2025 02:23 PM (IST)

    जम्मू के पुराने शहर में 24 घंटे बाद पानी की सप्लाई बहाल हुई। बिजली की आपूर्ति बाधित होने से कंपनी बाग पंपिंग स्टेशन ठप हो गया था जिससे कई इलाकों में पानी की किल्लत हो गई। जल शक्ति विभाग ने टैंकरों से अस्पतालों में पानी पहुंचाया। निवासियों ने बिजली और जल शक्ति विभागों से बेहतर समन्वय का आग्रह किया ताकि ऐसी समस्याओं से बचा जा सके।

    Hero Image
    चौबीस घंटे बाद बहाल हुई कंपनी बाग से पानी की सप्लाई

    जागरण संवाददाता, जम्मू। पुराने शहर सहित कई इलाकों में करीब चौबीस घंटों बाद पानी की सप्लाई मिलने से लोगों ने राहत की सांस ली। भगवती नगर में 33 केवी लाइन की शिफ्टिंग के जारी कार्य की वजह से बिजली निगम ने रात से ही कंपनी बाग में बिजली आपूर्ति बंद कर रखी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोपहर 3 बजे के बाद बिजली आपूर्ति बहाल होते ही शाम 4 बजे के करीब प्रभावित इलाकों में पानी की सप्लाई का सिलसिला शुरू कर दिया गया। यह दूसरी बार था जब कंपनी बाग पंपिंग स्टेशन बाधित रहने की वजह से पानी की भीषण समस्या का सामना करना पड़ा। शहरवासियों का कहना था कि बिजली निगम व जल शक्ति विभाग आपसी समन्वय बनाकर काम करें ताकि उनकी वजह से आम जनता को घंटों बिजली-पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।

    कंपनी बाग के ठप होने की वजह से पुराने शहर, परेड, ढक्की सराजां, सचिवालय, एमएलए होस्टल, जीएमसी, सुपरस्पेशियलिटी, एसएमजीएस, मनोरोग अस्पताल आदि में पानी की आपूर्ति प्रभावित होकर रह गई। अस्पताल प्रबंधन की मांग पर जल शक्ति विभाग व नगर निगम ने टैंकरों की मदद से सचिवालय सहित उक्त अस्पतालों में राहत पहुंचाने का प्रयास शुरू कर दिया परंतु पुराने शहर की तंग गली-मुहल्लों सहित अन्य इलाकों में रहने वाले लोगों को पीने का पानी जुटाने के लिए भीषण गर्मी में इधर-उधर दौड़ लगाने पर मजबूर हो गया।

    पुरानी मंडी के रहने वाले संदीप वर्मा ने बताया कि मंगलवार दोपहर बाद से ही पानी की सप्लाई नहीं मिलने से किल्लत अधिक बढ़ गई। उन्होंने बताया कि दोपहर को जब पानी की सप्लाई दी गई थी, उस समय भी क्षेत्र में बिजली सप्लाई नहीं होने की वजह से वे अपनी टंकियों में पानी नहीं भर सके, जिसकी वजह से आज समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया।

    गर्मी में बढ़ जाती है बिजली-पानी की समस्या मल्होत्रा मुहल्ला निवासी अमित गुप्ता ने कहा कि भीषण गर्मी में बिजली-पानी की जरूरत अधिक बढ़ जाती है। प्रशासन इन सुविधाओं को ही नियमित कर पाने में असमर्थ साबित हो रहा है। दिन में छह से सात घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहने की वजह से उन्हें पानी की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है।

    जब बिजली होती है तो पानी की सप्लाई नहीं दी जाती और जब पानी छोड़ा जाता है तब बिजली गुल हो जाती है। स्थानीय लोग बार-बार दोनों विभागों के अधिकारियों को बता चुके हैं कि बिजली के बिना पानी की सप्लाई उनके लिए फायदेमंद नहीं है।

    लोगों का कहना था कि तापमान निरंतर बढ़ रहा है। बिजली-पानी की मांग बढ़ना भी स्वाभाविक है। अगर दोनों विभागों ने व्यवस्था पर काबू नहीं पाया तो आने वाले दिनों में उन्हें रोजाना लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ सकता है।

    सिटी डिवीजन के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर राजेश शर्मा ने बताया कि  बिजली कटौती से कई बार पानी की सप्लाई में बाधा होती है, लेकिन जलशक्ति विभाग का प्रयास रहता है कि सभी इलाकों में पानी की आपूर्ति की जाए। लोगों को भी पानी बचा कर रखना चाहिए, ताकि बाद में दिक्कत नहीं हो। कंपनी बाग में पंपिंग शुरू होते ही प्रभावित इलाकों में पानी की सप्लाई शुरू कर दी गई। रात तक सभी उपभोक्ताओं तक पानी पहुंचा दिया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner