Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'राष्ट्रीय चिह्न का अपमान करने वालों पर हो कार्रवाई',विश्व हिंदू परिषद ने हजरतबल में तोड़फोड़ को लेकर की कड़ी निंदा

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 12:44 PM (IST)

    विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने श्रीनगर के हजरतबल दरगाह में राष्ट्रीय प्रतीक अशोक चिह्न के अपमान की कड़ी निंदा की है। विहिप ने इसे अस्वीकार्य अपराध बताते हुए कश्मीर के कट्टरपंथी तत्वों पर देश की एकता को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। विहिप ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी जैसे राजनीतिक दलों पर क्षेत्र में अशांति फैलाने का आरोप भी लगाया।

    Hero Image
    राष्ट्रीय चिह्न करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो: विहिप

    जागरण संवाददाता, जम्मू। श्रीनगर के हजरतबल दरगाह में लगे हमारे राष्ट्रीय प्रतीक अशोक चिह्न का अपमान और तोड़फोड़ गंभीर और अस्वीकार्य अपराध है। यह कृत्य कश्मीर के उन कट्टरपंथी तत्वों का परिचायक है, जो हमारे देश की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक गौरव को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विहिप के जम्मू-कश्मीर व लद्दाख के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जम्मू-कश्मीर में सक्रिय कुछ राजनीतिक दल विशेषतः नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी संकीर्ण राजनीतिक और क्षेत्रीय एजेंडे के कारण क्षेत्र की शांति और स्थिरता को कमजोर कर रहे हैं।

    ऐसे खतरनाक तत्वों को बढ़ाने का काम भी कर रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद इस घृणित कृत्य की कड़ी निंदा करती है और केंद्र सरकार तथा उपराज्यपाल प्रशासन से कठोर और प्रभावी कार्रवाई की मांग करती है।

    comedy show banner
    comedy show banner