Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu: लद्दाख में पर्यटन की नई उम्मीदें लाएंगे वियतनाम के पर्यटक, संस्कृति व कृषि को बढ़ावा देने के समझौते पर हुए हस्ताक्षर

    By vivek singh Edited By: Deepak Saxena
    Updated: Sun, 31 Dec 2023 10:16 PM (IST)

    नए साल में लद्दाख में वियतनाम के पर्यटकों को आगमन से बेहतर उम्मीद जगी है। इसके साथ ही सांस्कृतिक आदान प्रदान के साथ ही कृषि को बढ़ावा में भी सहयोग मिलेगा। इसके लिए लद्दाख और वियतनाम के संगठनों ने तीन सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए हैं। तीन दिवसीय यह कार्यक्रम लैम वियन स्क्वायर में 27 दिसंबर को आयोजित हुआ था।

    Hero Image
    लद्दाख में पर्यटन की नई उम्मीदें लाएंगे वियतनाम के पर्यटक।

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। लद्दाख में नए साल में वियतनाम के पर्यटक बेहतर भविष्य की उम्मीदें लेकर आएंगे। वियतनाम पर्यटन के साथ लद्दाख में सांस्कृतिक आदान-प्रदान के साथ कृषि को बढ़ावा देने में सहयोग देगा। वियतनाम के समतन हिल दलात में लद्दाख में पर्यटन क्षेत्र की अपार संभावनाओं पर हुए सेमिनार में पर्यटन से जुड़े लद्दाख व वियतनाम के लैम डोंग के संगठनों ने तीन सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर कर एक-दूसरे को पूरा सहयोग देने का फैसला किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वियतनाम में हुए इस कार्यक्रम में लद्दाखी कलाकारों ने क्षेत्र की लोक संस्कृति प्रदर्शित की। लेह स्वायत्त पर्वतीय परिषद के मुख्य कार्यकारी पार्षद ताशी ग्यालसन समेत लद्दाख के कई प्रतिनिधियों ने हिस्सा लेकर एक दूसरे को सहयोग देने के मुद्दों पर किए अहम फैसले। तीन दिवसीय यह कार्यक्रम लैम वियन स्क्वायर में 27 दिसंबर को हुआ था।

    पर्यटन, संस्कृति व कृषि को बढ़ावा देने के समझौते पर हस्ताक्षर

    कार्यक्रम की अध्यक्षता लैम डोंग की पीपुल्स कमेटी के उपाध्यक्ष फाम एस ने की। समापन समारोह में वियतनाम में भारत के काउंसल जनरल डॉ. मदन मोहन सेठी ने मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। वियतनाम के संस्कृति, खेल, पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ लेह स्वायत्त पर्वतीय परिषद के पार्षद सेरिंग नामग्याल, पार्षद लोबजैंग शेरपा, लद्दाख में पर्यटन, टूर ट्रेवल संगठनों के अध्यक्षों पीटी कुंजांग, स्कर्मा सेरिंग डेलेक्स, डेलेक्स नामगेल ने हिस्सा लिया।

    वियतनाम के पर्यटकों की आमद से आएगी लद्दाख में बेहतरी

    ताशी ग्यालसन ने लद्दाख में पर्यटन की अपार संभावनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लद्दाख के हानले में स्थापित दक्षिण पूर्व एशिया की पहली डार्क स्काई संचुरी व क्षेत्र में हो रहे तेज विकास के बारे में भी जानकारी दी। दोनों प्रदेशों के बीच हुए समझौते बेहतर रिश्ते बनाने के साथ लद्दाख के विकास में अहम योगदान देंगे। वियतनाम में हुए कार्यक्रम के बारे में ताशी ने बताया कि यह दोनों क्षेत्रों के पर्यटन क्षेत्र में एक नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक है। वियतनाम के पर्यटकों की आमद से लद्दाख में बेहतरी आएगी।

    होटल, टूर ट्रैवल ने किए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर

    ताशी ग्यालसन ने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व वियतनामी सरकार की सराहना की। उन्होंने कहा कि लद्दाख के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा भी क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में सराहनीय कार्य कर रहे हैं। लेह के खल्तसे के काउंसिलर लोबजैंग शेरपा ने कृषि क्षेत्र में सहयोग के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया। इसके साथ होटल, टूर एंड ट्रेवल एंड होटल क्षेत्र में सहयोग के लिए सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए।

    ये भी पढ़ें: Jammu: आतंकवादियों की आई आफत! जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तैयार किया मास्टर स्ट्रोक, खुफिया जानकारी देने वालों को मिलेगा इनाम