Jammu News: माता वैष्णो देवी की यात्रा से लौटते समय रोड डिवाइडर से टकराया वाहन, छह श्रद्धालु घायल
Jammu Accident नगरोटा इलाके में सिद्धड़ा पुल के पास डिवाइडर से टेंपो ट्रेवल के टकराने से उसमें सवार छह लोग घायल हो गए। सभी घायल यात्री माता वैष्णो देवी की यात्रा करके जम्मू लौट रहे थे। पुलिस का कहना है कि हादसे में घायल श्रद्धालुओं को हल्की चोटें आई हैं। वाहन चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है। यह हादसा बुधवार दोपहर को हुआ।

जागरण संवाददाता, जम्मू। नगरोटा इलाके में सिद्धड़ा पुल के पास डिवाइडर से टेंपो ट्रेवल के टकराने से उसमें सवार छह लोग घायल हो गए। घायल यात्री माता वैष्णो देवी की यात्रा से जम्मू लौट रहे थे। पुलिस का कहना है कि हादसे में घायल श्रद्धालुओं को हल्की चोट आई है।
लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज
वाहन चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है। यह हादसा बुधवार दोपहर को पेश आया। जब कटड़ा से जम्मू आ रही टेंपो ट्रेवल गाड़ी जेके02एजी-7829 सिदड़ा पुल के पास पहुंची तो तेज गति के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और वाहन सीधे रोड़ डिवाइडर से टकरा कर पलट गया।
यह भी पढ़ें: लद्दाख के बर्फीले मैदान में खेला जा रहा आइस हॉकी, 15 टीमों ने लिया भाग; 13 जनवरी को होगा फाइनल मुकाबला
घायलों को जीएमसी में कराया गया भर्ती
हादसे के समय वाहन में सवार अर्जुन प्रसाद पुत्र सुधीराम, राकेश कुमार पुत्र दूधनाथ, कैलाश मौर्या पुत्र मोहिंदर प्रसाद, रोहित प्रसाद पुत्र बुलन प्रसाद, दलीप कुमार पुत्र सच्चेलाल और सुरेंद्र कुमार पुत्र सच्चेलाल सभी निवासी वाराणसी, उत्तर प्रदेश घायल हो गए। उन्हें जीएमसी में भर्ती करवाया गया है।
मोटरसाइकिल और स्कूटी की टक्कर में तीन युवक घायल
वहीं, नगरोटा के टांडा इलाके में मोटरसाइकिल और स्कूटी की टक्कर में तीन युवक घायल हो गए। घायलों में से एक ही हालत गंभीर बनी हुई है, जिसकी पहचान नहीं हो पाई। दो अन्य घायलों में सगे भाई शकूर और मक्खन पंजग्राई नगरोटा के रहने वाले हैं। सभी घायलों का जीएमसी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।