Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैष्णो देवी भवन पर श्रद्धालुओं की मदद करेंगे सहायता मित्र, श्राइन बोर्ड ने शुरू की नई पहल

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 10:28 AM (IST)

    कटड़ा से भवन मार्ग पर फिसलन के कारण रोकी गई माता वैष्णो देवी की यात्रा मौसम ठीक होने पर गुरुवार सुबह फिर शुरू हो गई। साढ़े दस घंटे बाद यात्रा शुरू होने से श्रद्धालु खुश हुए। पुलिस और सीआरपीएफ यात्रियों की सुरक्षा में तैनात हैं। भूस्खलन क्षेत्रों में एसडीआरएफ टीमें भी सक्रिय हैं।

    Hero Image
    वैष्णो देवी भवन पर श्रद्धालुओं की मदद करेंगे सहायता मित्र (File Photo)

    राकेश शर्मा, कटड़ा। भवन मार्ग पर बारिश से फिसलन बढ़ने पर बुधवार शाम 5.30 बजे स्थगित की गई माता वैष्णो देवी यात्रा मौसम में सुधार के बाद गुरुवार सुबह चार बजे बहाल कर दी गई।

    साढ़े दस घंटे के बाद यात्रा फिर शुरू होने पर श्रद्धालु खुशी से झुम उठे और जय माता दी के जयकारे लगाते हुए भवन पहुंचे और माता के चरणों में हाजिरी लगाई।

    श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सभी मार्गों पर पुलिस, सीआरपीएफ के साथ ही श्राइन बोर्ड के अधिकारी और कर्मचारी तैनात हैं। भूस्खलित क्षेत्रों में एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन दल, सफाई कर्मचारियों की टीमें भी सक्रिय हैं ताकि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्राइन बोर्ड की ओर से श्रद्धालुओं को निर्देशों का पालन करने की सलाह दी जा रही है। भवन परिसर, भैरव घाटी और अन्य मार्गों पर श्राइन बोर्ड के सहायता मित्र तैनात हैं, जो श्रद्धालुओं की सहायता के लिए तत्पर हैं। गुरुवार को 23 दिन के बाद हेलीकॉप्टर सेवा भी शुरू की गई।

    सुबह हेलीकॉप्टर सेवा एक घंटे तक जारी रही, जिसमें 12 उड़ानें भरी गईं और लगभग 60 से 70 श्रद्धालुओं ने इसका लाभ उठाया। हालांकि, इसके बाद इस सेवा को बंद करना पड़ा क्योंकि कोई श्रद्धालु नहीं था।

    वर्तमान में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। पंजीकरण और मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालु बिना किसी इंतजार के दिव्य दर्शन कर रहे हैं और परिवार की सुख-शांति की कामना कर रहे हैं।

    भवन पर श्रद्धालु कार में सवार होकर भैरव घाटी पहुंचकर बाबा भैरवनाथ के चरणों में भी हाजिरी लगा रहे हैं और अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा पूरी कर रहे हैं।

    वैष्णो देवी भवन पर हेलिकॉप्टर सेवा रुकी,