Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मां वैष्णो देवी धाम पर हुआ बड़ा बदलाव, अब यात्रियों को बिना लाइन के मिलेगा यात्री कार्ड; जानें तरीका

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 04:01 PM (IST)

    मां वैष्णो देवी यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। श्राइन बोर्ड ने पंजीकरण प्रक्रिया को सरल करते हुए आधुनिक पंजीकरण मशीनें लगाई हैं। अब श्रद्धालु स्वयं आरएफआईडी यात्रा कार्ड प्राप्त कर कतारों से बच सकेंगे। इन मशीनों से कुछ ही सेकंड में यात्री कार्ड मिल जाएगा जिससे यात्रा और भी सुगम हो जाएगी।

    Hero Image
    कुछ ही सेकंड्स में आरएफआईडी यात्रा कार्ड प्राप्त कर भवन की ओर रवाना हो जाइए  (जागरण ग्राफिक्स)

    राकेश शर्मा, जम्मू। Mata Vaishno Devi News: मां वैष्णो देवी की यात्रा के लिए आ रहे श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर है। अब  श्रद्धालु यात्रा पंजीकरण केंद्र पर लगी आधुनिक पंजीकरण मशीन द्वारा खुद RFID यात्रा कॉर्ड प्राप्त कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तरह अब श्रद्धालुओं को कतारों से छुटकारा मिलेगा। दरअसल, यात्रा के लिए यात्री पर्ची के रूप में श्रद्धालुओं को RFID कार्ड दिया जाता है। इसके बिना यात्रा संभव नहीं होती। इसलिए कटड़ा (Vaishno Devi Bhawa) यात्रा शिविर से पंजीकरण कराते हुए यह कार्ड लेना आवश्यक होता है।

    श्रद्धालु खुद करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

    श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (Shrine Board) द्वारा पंजीकरण केंद्रों के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर स्वयं पंजीकरण एटीएम यानी कि आधुनिक फ्रिक्वेंट पिलग्रिम रजिस्ट्रेशन कीओस्क मशीन लगना शुरू कर दी हैं। पहले चरण में यह आधुनिक मशीनें निम्न जगहों पर लगाई गई है।

    • जम्मू रेलवे स्टेशन के पास वैष्णवी धाम।
    • श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन के पास यात्रा पंजीकरण केंद्र।
    • नए ताराकोट मार्ग के प्रवेश द्वार के पास।
    • कटड़ा हेलीपैड के पास।

    वहीं, आगामी कुछ दिनों के भीतर कटड़ा के काउंटर नंबर दो स्थित श्राइन बोर्ड के त्रिकूटा भवन इमारत तथा प्रमुख निहारिका परिसर में जल्द ही आधुनिक मशीनें लगेंगी।

    क्या होगा फायदा?

    इन आधुनिक मशीनों का यह लाभ है कि श्रद्धालु स्वयं इन मशीनों से पंजीकरण कर सकेंगे। कुछ ही सेकंडों में यात्री एटीएम मशीन की तरह आरएफआईडी कार्ड यात्री को प्राप्त हो जाएगा।

    इस आधुनिक मशीन में श्रद्धालुओं को अपने नाम के साथ जेंडर, संबंधित राज्य और जिले का पिन कोड नंबर, मोबाइल नंबर तथा आधार कार्ड के अंतिम चार डिजिट एंटर करनी होगी, इस बीच मशीन का डिजिटल कैमरा श्रद्धालु का फोटो भी क्लिक करेगा। जिसके बाद यात्री कार्ड मशीन से हासिल हो जाएगा।

    मशीन में न भरें गलत जानकारी

    अगर श्रद्धालु मशीन में गलत सूचना एंटर करता है, जैसे कि गलत पिन कोड डालना या आधार कार्ड की गलत जानकारी देना तो उस स्थिति में श्रद्धालु का न तो फोटो खींचेगा और न ही उसे आरएफआई डी कार्ड मिलेगा। सभी आरएफआईडी कार्ड श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा स्थापित इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर से जुड़े रहेंगे।