बाढ़ से प्रभावितों के लिए माता वैष्णो देवी बोर्ड की पहल, हजार से ज्यादा परिवारों के लिए बढ़ाया मदद का हाथ
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कटड़ा रियासी और उधमपुर जिलों में भारी बारिश और भूस्खलन से प्रभावित 1000 से अधिक परिवारों की मदद के लिए राहत कार्य शुरू किया है। रियासी के पुराना दरूर गांव के क्षतिग्रस्त घरों वाले परिवारों को श्राइन बोर्ड के निहारिका परिसर में अस्थायी रूप से स्थानांतरित किया गया है।

डिजिटल डेस्क, जम्मू। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए, कटड़ा और रियासी तथा उधमपुर जिलों के आसपास के इलाकों में भारी बारिश और भूस्खलन से प्रभावित 1,000 से ज़्यादा परिवारों की मदद के लिए एक महत्वपूर्ण राहत पहल शुरू की है।
इसके अलावा, पुराना दरूर गांव के जिन परिवारों के घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, उन्हें इस चुनौतीपूर्ण समय में उनकी सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन के अनुरोध पर अस्थायी रूप से श्राइन बोर्ड के निहारिका परिसर में मौजूद शक्ति भवन में ट्रांसफर कर दिया गया है,
रियासी के 400 परिवारों की मदद की
श्राइन बोर्ड ने एक बयान में कहा कि शुरुआत में कटड़ा और आसपास के इलाकों में प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री का समय पर वितरण सुनिश्चित करने के लिए रियासी जिला प्रशासन को 400 परिवारों के लिए राहत सामग्री सौंपी गई।
राहत सामग्री में सूखा राशन किट, बर्तन, कंबल, दवाइयां, बाल्टियां, तिरपाल और टेंट शामिल हैं ताकि तत्काल ज़रूरतों को पूरा किया जा सके और आपदा के बाद की स्थिति से निपटने में उनकी मदद की जा सके।
बयान में कहा गया है कि श्राइन बोर्ड ने पहले भी संकट के समय, जिसमें कोविड-19 महामारी और अन्य आपदाएं भी शामिल हैं। समुदाय की सेवा के लिए ऐसी पहल की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।