'चढ़ावा केवल हिंदुओं के हित में लगे', वैष्णो देवी कॉलेज में मुस्लिम सीटों का विरोध तेज; सड़कों पर उतरे हजारों लोग
जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी कॉलेज में मुस्लिमों को सीट देने के विरोध में हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मंदिर का चढ़ावा क ...और पढ़ें
-1766039496217.webp)
वैष्णो देवी कॉलेज में मुस्लिम सीटों का विरोध तेज (File Photo)
जागरण संवाददाता, जम्मू। श्री माता वैष्णो देवी के भक्तों की भावनाओं व आकांक्षाओं की रक्षा और श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एक्सीलेंस के खिलाफ जारी श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति का आंदोलन का असर बुधवार को जम्मू संभाग में व्याप्क रूप में देखने को मिला।
विभिन्न जिलों, तहसीलों और कस्बों में 40 से अधिक स्थानों पर प्रदर्शन हुए, जिनमें में 40,000 से 50,000 लोगों ने हिस्सा लेकर आवाज बुलंद की।
हर तरफ से एक ही आवाज गूंजी कि हिंदुओं के चढ़ावे से चलने वाले मेडिकल कॉलेज में हिंदुओं की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इन प्रदर्शनों से लोगों ने साफ कहा कि हिंदुओं का चढ़ावा हिंदुओं के ही उत्थान में लगाया जाना चाहिए।
श्राइन बोर्ड और सरकार के खिलाफ विरोध
हिंदुओं के हितों की रक्षा के लिए आयोजित इन प्रदर्शनों में युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं सहित समाज के हर वर्ग ने जगह-जगह प्रदर्शनकारियों ने श्राइन बोर्ड और सरकार के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया। प्रदर्शन का मुख्य केंद्र चिनाब घाटी के किश्तवाड़, भद्रवाह और डोडा जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में देखने को मिला जहां हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे।
साथ ही रामबन, बटोत और ऊधमपुर जिले के चिनैनी, बसंतगढ़, मनवाल एवं पंचैरी जैसे क्षेत्रों में भी समिति द्वारा व्यापक प्रदर्शन किए गए।
आम जनता कर रही जनाक्रोश
रियासी मुख्यालय और जम्मू शहर के सात अलग-अलग स्थानों सहित आरएसपुरा, बिश्नाह, ज्यौड़ियां, अखनूर और नगरोटा में भी आम जनता में व्यापक जनाक्रोश देखने को मिला। कठुआ, बसोहली, बिलावर और चड़वाल के साथ-साथ सांबा जिले के घगवाल और विजयपुर में भी लोगों ने इस आंदोलन को अपनी शक्ति प्रदान की।
जम्मू के सतवारी में कोर कमेटी के सदस्य और श्री सनातन धर्म सभा जम्मू कश्मीर के अध्यक्ष, पुरुषोत्तम दधीचि ने कड़े शब्दों में कहा कि श्राइन बोर्ड द्वारा एमबीबीएस सीटों के आवंटन में की गई अनियमितता और भेदभाव को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।