Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uri Road Accident: उड़ी सड़क हादसे में पत्नी की मौत, पति गंभीर रूप से घायल, खाई में गिरा वाहन

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 28 Apr 2021 02:27 PM (IST)

    अस्पताल में पहुंचने से पहले ही महिला ने रास्ते में ही जख्मों का ताव न सह पाने के लिए दम तोड़ दिया। हालांकि पति को भी काफी चोटें आई थी परंतु उसे प्राथमिक उपचार प्रदान करने के बाद जिला अस्पताल बारामूला भेज दिया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

    Hero Image
    मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

    श्रीनगर, जेएनएन। उड़ी में आज हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। ये दोनों पति-पत्नी बताए जा रहे हैं।

    पुलिस ने बताया कि इको टैक्सी जेके-04ई 5046 में बैठ जब ये दोनों पति-पत्नी नवारूंडा गांव के संमीप पहुंचे तो चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सीधी खाई में लुढ़क गई। हाइसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से दोनों घायलों को उड़ी अस्पताल लाया गया। ब्लाक मेडिकल ऑफिसर डॉ मोहम्मद रमजान मीर ने बताया कि महिला को काफी गंभीर चोटें आई हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पताल में पहुंचने से पहले ही महिला ने रास्ते में ही जख्मों का ताव न सह पाने के लिए दम तोड़ दिया। हालांकि पति को भी काफी चोटें आई थी परंतु उसे प्राथमिक उपचार प्रदान करने के बाद जिला अस्पताल बारामूला भेज दिया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। मृतक महिला की पहचान पाकीजा बेगम (28) के तौर पर हुई है। वहीं घायल पति की पहचान खुर्शीद अहमद कोहली के रूप में हुई है।

    वहीं पुलिस ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। सड़क हादसे के कारणों का पता लगाया जाएगा। घायल खुर्शीद की हालत में कुछ सुधार होने पर उसके बयान दर्ज किए जाएंगे। वहीं मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।