Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माता वैष्णो देवी के त्रिकुटा पर्वत पर लगी बेकाबू आग कटड़ा हेलीपैड के पास पहुंची, हेलीकाप्टर सेवा बंद

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 16 May 2022 12:58 PM (IST)

    रात को हेलीकाप्टर ने आग प्रभावित क्षेत्र का मुआयना भी किया है। आज सोमवार सुबह वायुसेना आग बुझाने का अभियान शुरू कर देगी। 600 से अधिक वन विभाग फोरेस्ट ...और पढ़ें

    Hero Image
    श्राइन बोर्ड और जिला प्रशासन के अधिकारी आग के बढ़ते दायरे पर नजर रखे हुए है।

    कटड़ा, राकेश शर्मा : भीषण गर्मी में जम्मू संभाग के जंगल आग में धधक रहे हैं। माता वैष्णो देवी के त्रिकुटा पर्वत के वन क्षेत्र में गत देर शाम भड़की आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है परंतु हेलीपैड के नजदीक अभी भी आग भड़की हुई है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए आगे पर पूरी तरह से काबू पाए जाने तक हेलीकाप्टर सेवा को फिलहाल बंद रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्रिकुटा पर्वत पर श्री माता वैष्णो देवी का भवन भी है। यह आग शनिवार शाम पर्वत पर सूरजकुंड क्षेत्र से फैली थी। रविवार देर शाम तक आग ने पांच किलोमीटर से भी अधिक वन क्षेत्र को चपेट में ले लिया है। माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड प्रशासन ने कटड़ा हेलीपैड से चारों हेलीकाप्टर माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय के हेलीपैड में शिफ्ट कर दिए हैं। आग का दायरा हेलीपैड से 400 मीटर की दूरी पर है। यात्रा पर आग का कोई असर नहीं पड़ा है।

    आग बुझाने के लिए वायुसेना मदद को तैयार हो गई है। रात को हेलीकाप्टर ने आग प्रभावित क्षेत्र का मुआयना भी किया है। परंतु अभी तक वायु सेना की मदद नहीं ली जा रही है। फिलहाल 600 से अधिक वन विभाग, फोरेस्ट प्रोटेक्शन फोर्स, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड, आपदा प्रबंधन दल, वन विभाग और दमकल कर्मचारी आग बुझाने में जुटे हैं।

    यात्रा मार्ग से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर आग भड़की है। जंगल में चीड़ और देवदार के पेड़ अधिक हैं। तेज हवा के चलते धुआं यात्रा मार्ग तक पहुंच रहा है। बहुमूल्य वन संपदा आग में राख हो गई हैं। श्राइन बोर्ड और जिला प्रशासन के अधिकारी आग के बढ़ते दायरे पर नजर रखे हुए है। रविवार को 25 हजार से अधिक भक्तों ने मां के दर्शन किए हैं।

    फायर लाइन बनाई गई : श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने बताया कि आग पर जल्द काबू पाने की कोशिश की जा रही है। आग भवन मार्ग की ओर न फैले, इसको लेकर फायर लाइन बनाई गई है। आग बुझाने में श्राइन बोर्ड प्रशासन के साथ ही आपदा प्रबंधन दल, फारेस्ट प्रोटेक्शन फोर्स, वन विभाग, दमकल विभाग आदि के अधिकारी व कर्मचारी जुटे हैं। श्राइन बोर्ड के अनुरोध पर वायु सेना तैयार है। रात को हेलीकाप्टरों ने आग लगने वाली जगहों के चक्कर भी लगाए। उन्होंने कहा कि आग किन कारणों से लगी है, इसकी जांच जारी है। आग ने गोबियां, मावे वाली धार, चानन, देवी पिंडियां, दिलीप आदि के क्षेत्रों को चपेट में ले लिया है।

    अतिरिक्त कर्मियों को लगाया : हेलीपैड को नुकसान न पहुंचे वहां पर दमकल वाहन तैनात कर दिए हैं। भवन मार्ग के समीप पुराना दू्रड गांव के वार्ड नंबर 3 के पास आग 300 मीटर के दायरे में पहुंच गई है। ग्रामीणोंं को सतर्क कर दिया है। वहां दमकल सहित अन्य विभागों के कर्मियों को तैनात कर दिया है। आग का दायरा भवन से डेढ़ किमी की दूरी पर है। डीएफओ ज्योतसना कटड़ा में डेरा डाल बोर्ड के अधिकारियों के साथ नजर रखे हैं। वन विभाग ने अतिरिक्त कर्मियों को आग बुझाने में लगा दिया है।

    • आग बुझाने में वायुसेना की मदद ली जाएगी । आग किन कारणों से लगी है, इसकी जांच जारी है। आग ने गोबियां, मावे वाली धार, चानन, देवी पिंडियां, दिलीप आदि के क्षेत्रों को चपेट में ले लिया है। - अंशुल गर्ग, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ