Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जम्मू के उधमपुर में सुरक्षाबलों का सर्च अभियान, इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर

    Updated: Fri, 17 Oct 2025 11:51 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया। सेना और पुलिस की संयुक्त टीम इलाके की घेराबंदी कर घर-घर तलाशी ले रही है। सुरक्षाबलों ने स्थानीय लोगों से सहयोग करने और संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने की अपील की है। फिलहाल, तलाशी अभियान जारी है और सतर्कता बरती जा रही है।

    Hero Image

    उधमपुर में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के लट्टी इलाके में सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार घेराबंदी कर  तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षाबलों कोस्थानीय लोगों ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों का एक समूह किरची गांव के एक घर में घुस गया है। इन्होंने निवासियों को धमकाया है और कथित तौर पर नकदी छीनने के बाद भाग गए

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने बताया कि सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के जवान इस अभियान में शामिल थे और पुलिस हाई अलर्ट पर है। अधिकारियों ने लोगों से अपने-अपने इलाकों में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने का आग्रह किया है। 

    इस बाबत एक अधिकारी ने कहा कि पिछले कई महीनों से डुडु-बसंतगढ़ इलाके में आतंकवादी सक्रिय हैं। यह जम्मू संभाग के उधमपुर, डोडा और कठुआ जिलों में फैला एक जंगली, पहाड़ी क्षेत्र है, क्योंकि यहां घन पेड़ और वनस्पतियां हैं, इसलिए छिपने के लिए आतंकी इसी जगह को टारगेट करते हैं।

    बता दें कि बसंतगढ़, पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले पारंपरिक घुसपैठ मार्ग पर मौजूद है। ये आतंकवादी कठुआ में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके ऊंचाई वाले इलाकों से होते हुए डोडा और किश्तवाड़ जिलों और आगे कश्मीर घाटी में घुस जाते हैं।

    इस इलाके में पहले भी कई मुठभेड़ें और आतंकी हमले हो चुके हैं। 8 अक्टूबर को, सुरक्षा बलों ने उधमपुर के बसंतगढ़ के धरनी टॉप इलाके में एक व्यापक तलाशी अभियान चलाया, जब स्थानीय लोगों ने तीन संदिग्ध आतंकवादियों को देखे जाने की सूचना दी।