जम्मू के मार्टर सी तुषार एम-एमसीटीएम स्टेशन के नाम में फिर जुड़ा ऊधमपुर, प्रशासन ने क्यों लिया फैसला?
ऊधमपुर रेलवे स्टेशन जिसका नाम पहले शहीद कैप्टन तुषार महाजन के नाम पर रखा गया था में अब ऊधमपुर शब्द फिर से जुड़ गया है। लोगों की मांग थी कि स्टेशन के नाम में ऊधमपुर का नाम भी रहे ताकि बाहर से आने वाले लोगों को शहर की पहचान बनी रहे।

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। ऊधमपुर रेलवे स्टेशन का नाम करीब दो वर्ष पहले बलिदानी कैप्टन तुषार महाजन के नाम पर किया गया था, लेकिन इसमें ‘ऊधमपुर’ हटने से लोगों ने इसे ऊधमपुर की पहचान छीनना बताया। अब लोगों वह कसक दूर होने जा रही है।
केंद्र सरकार और रेलवे ने इस त्रुटि को सुधारने की मंजूरी दे दी है। इसके तहत स्टेशन के नाम में ‘ऊधमपुर’ दोबारा जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऑनलाइन टिकट में नया नाम मार्टर सी तुषार एम-एमसीटीएम (ऊधमपुर) प्रदर्शित होने लगा है। ऊधमपुर शब्द हटने से रेलवे स्टेशन की खोई पुरानी पहचान वापस मिलने जा रही है।
बता दें कि सितंबर 2023 में केंद्र ने ऊधमपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ऊधमपुर के सपूत बलिदानी कैप्टन तुषार महाजन के नाम पर मार्टर कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन कर दिया था। पुराना स्टेशन कोड भी यूएचपी से बदलकर एमसीटीएम कर दिया गया था।
इस निर्णय से ऊधमपुरवासियों का सीना गर्व से चौड़ा हुआ, मगर स्टेशन के नाम से ऊधमपुर हटने पर असंतोष भी गहरा गया। लोगों का तर्क था कि स्टेशन का नाम पढ़कर बाहर से आने वाला कोई व्यक्ति कैसे जानेगा कि शौर्य चक्र से सम्मानित कैप्टन तुषार महाजन ऊधमपुर की धरती के सपूत थे।
लोग कैसे जानेंगे कि एमसीटीएम स्टेशन ही ऊधमपुर है, क्योंकि टिकट बुकिंग में ऊधमपुर की जगह एमसीटीएम ही दिखेगा। यही कारण रहा कि बीते दो साल से बलिदानी के नाम के साथ ऊधमपुर भी जोड़ने की मांग हो रही थी, ताकि बाहर के लोगों की इसके बारे में पता चल सके।
केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को एक्स पर पोस्ट कर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के हस्तक्षेप से इस त्रुटि को सुधारने की प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी दी। इससे ऊधमपुर में खुशी की लहर दौड़ गई है।
डॉ. जितेंद्र सिंह ने अपनी पोस्ट में ऊधमपुर के लिए दूसरी बड़ी घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ऊधमपुर एयरपोर्ट से नागरिक उड़ानों का संचालन शुरू होगा। इस संबंध में तैयारियां तेजी से चल रही हैं और अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। ऊधमपुर एयरपोर्ट से उड़ानों की जल्द शुरुआत की घोषणा ऊधमपुर के लिए बड़ी बात है। इससे स्थानीय यात्रियों को राहत होगी, ऊधमपुर की कनेक्टिविटी देश के बड़े शहरों से सीधे हो जाएगी।
ऑनलाइन टिकट बुकिंग में दिखने लगा "मार्टर सी तुषार एम-एमसीटीएम (ऊधमपुर)" : रेलवे की आनलाइन टिकट बुकिंग में ऊधमपुर रेलवे स्टेशन का नाम अब “मार्टर सी तुषार एम-एमसीटीएम (ऊधमपुर)” आने लगा है। टिकट के साथ राज्य मंत्री ने शाम पांच बजे दूसरी पोस्ट डाल कर जानकारी दी। हालांकि छह बजे तक पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम में पुराना नाम एमसीटीएम ही प्रदर्शित हो रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।