जम्मू, जेएनएन। राजौरी जिला में एलओसी से सटे गांव में एक शख्स को एक मासूम बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपित के खिलाफ पाक्सो के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, राजौरी जिला में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के समीप सटे गांव नारसू का रहने वाला 35 वर्षीय युवक इशफाक लोन ने नौ वर्षीय मासूम के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया । गत 17 नवंबर को पीड़िता के रिश्तेदारों द्वारा ऊधमपुर जिला में पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई।

इशफाक मासूम के साथ दुष्कर्म करने के उपरांत फरार हो गया था। पुलिस ने तुरंत फरार आरोपित को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई और आरोपित का गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित इशफाक लोन के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों में संरक्षण पाक्सो के तहत मामला दर्ज किया गया।पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शिकायत दर्ज करने के उपरांत आरोपित फरार हो गया था। ऊधमपुर पुलिस की एक टीम ने राजौरी जिला के गांव बेटी पट्टन के एक मकान में छापा मारकर फरार चल रहे आरोपित इशफाक लोन को गिरफ्तार कर लिया है।

सरानू गांव में रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हुआ युवक

राजौरी: राजौरी के सरानू गांव से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हुए व्यक्ति का पिछले छह दिनों में कोई भी सुराग नहीं लग पाया है। जंगलों के साथ साथ अब सेना व पुलिस के जवान नदी नालों में भी तलाश कर रहे है, लेकिन अभी तक कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है। पिछले छह दिनों से लापता हुए सरानू गांव के रहने वाले व्यक्ति की पहचान रंजीत कुमार के तौर पर हुई है। परिजनों के अनुसार रंजीत छह दिन पहले शाम को घर से निकला था और लापता हो गया था, जबकि उसका मोबाइल फोन और कपड़े गांव में पड़े मिले थे, लेकिन युवक का कोई पता नहीं है।वह पिछले छह दिनों से लापता है और हम सभी सदमे की स्थिति में हैं।

दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि लापता व्यक्ति का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन अब तक की सभी कोशिशें बेनतीजा रही हैं। सोमवार को अधिकारियों ने सरनू गांव में और उसके आसपास सेना की विशेष टीमों के साथ स्निफर डॉग, सेना की नावों और एसडीआरएफ की विशेष टीमों को भी अभियान में लगाया और गांव की नदी में लापता व्यक्ति की तलाश की गई, लेकिन इसके बावजूद भी लापता हुई युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। अब मंगलवार की सुबह फिर से अभियान इस अभियान को शुरू किया जाएगा।

Edited By: Vikas Abrol