घना कोहरा, दुर्गम रास्ता... उधमपुर में सुरक्षाबलों के लिए कई बड़ी चुनौतियां, जंगल से आतंकी की लाश बरामद
उधमपुर के बसंतगढ़ में घने कोहरे और दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र के कारण आतंकरोधी अभियान मुश्किल हो गया है। एक आतंकी मारा गया है जबकि अन्य जंगल में भाग गए हैं। तलाशी अभियान जारी है लेकिन मौसम बाधा बन रहा है। मुठभेड़ बिहाली के ऊंचे पथरीले जंगलों में हुई। आतंकी से कोई हथियार नहीं मिला है।

जागरण संवाददाता, उधमपुर। Udhampur Encounter News: जिले के बसंतगढ़ में घने कोहरे और दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र ने आतंकरोधी अभियान को चुनौतीपूर्ण बना दिया है। एक आतंकी के मारे जाने के बाद अन्य जंगल में भाग निकले हैं। हालांकि, बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चल रहा है, लेकिन मौसम आड़े आ रहा है। तीन अभी छिपे हुए हैं।
आतंकी के शव बरामद करने में सुरक्षा बल को काफी दिक्कतें हुई। क्योंकि मुठभेड़ बसंतगढ़ के बिहाली के ऊंचे, पथरीले और अत्यंत दुर्गम जंगलों में हुई। आतंकी से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है। सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ स्थल पर शव तक पहुंचने में सुरक्षा बलों को घंटों लग गए।
सुबह करीब नौ बजे घटनास्थल तक पहुंचे और आतंकी के शव को कब्जे में लिया। दुर्गमता और लगातार हो रही बारिश के कारण शव बसंतगढ़ तक लाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मारे गए आतंकी की अब तक आधिकारिक पहचान नहीं हुई है।
आतंकी पर अल्फा 07 कोड लिखा था
सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है कि वह पाकिस्तानी नागरिक था। उसका नाम रुखसार अहमद, कोड नाम जब्बार उर्फ मौलवी और कोड नंबर अल्फा 07 बताया जा रहा है। वह अप्रैल में अपने अन्य साथियों के साथ सीमा पार से घुसपैठ कर भारत में दाखिल हुआ था।
सूत्रों का कहना है कि आतंकी शव के पास से एक पिट्ठू बैग बरामद हुआ है। इसमें खाने-पीने का सामान, कुछ हजार रुपये की भारतीय मुद्रा और मैगजीन मिली है। और कोई कोई हथियार बरामद नहीं हुआ। आशंका है कि उसके साथ जो अन्य आतंकी थे, वह हथियार साथ ले गए हैं। सभी आतंकी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़े हैं।
पूरी योजना के तहत भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर यहां आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में थे। बता दें कि वीरवार को बिहाली के जंगलों में सुरक्षा बलों को चार आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई, जिसमें एक आतंकी मारा गया। बाकी तीन आतंकी घेरे में हैं। पहाड़ों में खराब मौसम का फायदा उठाकर आतंकी छिपे हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।