Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Encounter: कुपवाड़ा में भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, मारे गए दो आतंकवादी; घातक हथियार भी बरामद

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Wed, 19 Jul 2023 11:19 AM (IST)

    Terrorists killed in kupwara भारतीय सेना बीएसएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा शुरू किए गए एक संयुक्त अभियान में कुपवाड़ा के मच्छल सेक्टर में एलओसी के पास सतर्क सैनिकों ने आतंकियों को मारकर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में दोनो आतंकी मारे गए। जवानों को आतंकियों के पास से 4 एके राइफलें 6 हैंड ग्रेनेड और अन्य युद्ध जैसे सामान बरामद हुए हैं।

    Hero Image
    Image : Two Terrorists killed in kupwara, Jammu and Kashmir: कुपवाड़ा में मारे गए दो आतंकी

    जम्मू, जागरण संवाददाता। Two terrorists killed in kupwara:उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उन्होंने आतंकवादियों के नापाक मनसूबों को नाकाम कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, दो आतंकवादी एलओसी को पार कर भारतीय सीमा में दाखिल होने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें मार गिराया है। वहीं, आतंकियों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंतकियों से हथियार बरामद

    भारतीय सेना, बीएसएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा शुरू किए गए एक संयुक्त अभियान में कुपवाड़ा के मच्छल सेक्टर में एलओसी के पास सतर्क सैनिकों ने आतंकियों को मारकर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में दोनो आतंकी मारे गए। फिलहाल, उनके अन्य साथियों के वहीं कहीं आस पास छिपे होने की आशंका के आधार पर सुरक्षाबलों ने अपना अभियान जारी रखा हुआ है। जवानों को आतंकियों के पास से 4 एके राइफलें, 6 हैंड ग्रेनेड और अन्य युद्ध जैसे सामान बरामद हुए हैं।

    पुंछ में भी मारे गए थे दो आतंकी

    बीते तीन दिनों में जम्मू कश्मीर में एलओसी पर घुसपैठ का यह दूसरा प्रयास है। इससे पूर्व सोमवार को सुरक्षाबलों ने जिला पुंछ में एलओसी पर घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम बनाते हुए दो आतंकियों को मार गिराया था। आज दो आतंकियों के मारे जाने के साथ ही जम्मू कश्मीर में बीते तीन दिनों में मारे गए आतंकियों की संख्या भी आठ हो गई है।

    पाकिस्तानी सेना की मदद से की घुसपैठ की कोशिश

    चार आतंकी सुरनकोट पुंछ में सोमवार की शाम से मंगलवार की सुबह तक जारी रही मुठभेड़ में मारे गए हैं। कुपवाड़ा से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मंगलवार को अपने तंत्र से पता चला था कि मच्छल या करनाह सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की मदद से आतंकियों का एक दल कश्मीर में घुसपैठ करने वाला है। इस खबर के आधार पर पुलिस ने सेना के साथ मिलकर घुसपैठ की दृष्टि से संवेदनशील अग्रिम इलाकों में विशेष नाके लगाए । इसके अलावा सभी अग्रिम इलाकों में गश्त भी बढ़ा दी गई।

    जवानों पर भी की फायरिंग

    मच्छल सेक्टर में आज तड़के जवानों ने आतंकियों के एक दल को भारतीय सीमा में घुसपैठ करते देखा। उन्होंने आस पास की चौकियों को सचेत करने के साथ ही आतंकियों की हर हरकत पर नजर रखना शुरु कर दी। जैसे ही आतंकी एलओसी पर आगे जवानों के घेरे में आए, जवानों ने उन्हें ललकारते हुए आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। इस पर आतंकियों ने वापस भागने का प्रयास किया। उन्होंने जवानों का ध्यान बंटाने के लिए उन पर फायरिंग भी की।

    तीन घंटे तक चली मुठभेड़

    जवानों ने भी जवाबी फायर किया और लगभग तीन घंटे तक दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोलीबारी होती। इसके बाद आतंकियों की तरफ से फायरिंग बंद हो गई। सुबह सूर्याेदय के बाद जवानों ने मुठभेड़स्थल की तलाशी ली। उन्हें वहां एक जगह गोलियों से छलनी दोआतंकियों के शव व चार एसाल्ट राइफलें, दाे हथगोले और अन्य साजो सामान मिला है। मारे गए आतंकियों की तत्काल पहचान नहीं हो पाई है,लेकिन उनके गुलाम जम्मू कश्मीर या फिर पाकिस्तानी होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।