Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नियंत्रण रेखा के पास मच्छल सेक्टर में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर, हथियार और गोला-बारूद बरामद

    By rohit jandiyalEdited By: Lokesh Chandra Mishra
    Updated: Sun, 25 Sep 2022 07:39 PM (IST)

    नियंत्रण रेखा के पास सेना ने एक मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद मिले हैं। आतंकियों की घुसपैठ की आशंका के चलते इस क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान भी चलाया। अभी आपरेशन जारी है।

    Hero Image
    सुरक्षा बलों से खुद को देखते हुए आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

    जम्मू, राज्य ब्यूरो : उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के मच्छल सेक्टर में सेना व पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। नियंत्रण रेखा के पास सेना ने एक मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी मिले हैं। वहीं आतंकियों की घुसपैठ की आशंका के चलते इस क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान भी चलाया। अभी आपरेशन जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों को मच्छल सेक्टर मेें आतंकियों की गतिविधि की जानकारी सूत्रों से मिली। सूचना मिलते ही पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने उस इलाके को घेर लिया। सुरक्षा बलों से खुद को देखते हुए आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। तुरंत सुरक्षा बलों ने हवाली हमला शुरू किया। इस दौरान अब तक की कार्रवाई में दो आतंकी ढेर किए जा चुके हैं। उनकी पहचान के बारे में अभी आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई है। अलबत्ता कश्मीर पुलिस और पीआरओ डिफेंस दो आंतकियों के मारे जाने की पुष्टि की है।

    मच्छल सेक्टर के जिस क्षेत्र टेकरी नार में यह मुठभेड़़ हुई, वह नियंत्रण रेखा के पास है। पुलिस और सेना को पुख्ता जानकारी मिली कि मच्छल सेक्टर में घुसपैठ का प्रयास हो सकता है। संदिग्ध गतिविधि देखी जा रही है। इसके बाद पुलिस और सेना ने इस क्षेत्र में तलाशी अभिशन चलाया। मुठभेड़ उस समय हुई, जब सेना और पुलिस आतंकियों को चारो तरफ से घर लिया।

    पुलिस के अनुसार मारे गए दोनों आतंकियों के पास से दो एके-47 राइफ्लें, दो पिस्टल और चार हैंड ग्रेनेड बरामद हुए। पुलिस का कहना है कि मारे गए आतंकियों की अभी पहचान नहीं हुई है। लेकिन इस पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया हुआ है। पुलिस और सेना को आशंका है कि क्षेत्र में घुसपैठ न हुई हो।

    comedy show banner
    comedy show banner