Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Drone Attack : वायुसेना के जम्मू टेक्निकल एयरपोर्ट ड्रोन हमले मामले में डीएससी के दो कर्मचारियों से होगी पूछताछ

    वायुसेना के जम्मू स्थित टेक्निकल एयरपोर्ट में हुए ड्रोन हमले की जांच के सिलसिले में वायुसेना और डिफेंस सिक्योरिटी कोर (डीएससी) के दो कर्मियों से पूछताछ की जा सकती है। इन दोनों ने एयरफोर्स स्टेशन पर हमले से चंद सेकेंड पहले ड्रोन को उड़ते देखा था।

    By Vikas AbrolEdited By: Updated: Thu, 01 Jul 2021 07:10 AM (IST)
    Hero Image
    राष्ट्रीय जांच एजेंसी इन दोनों के बयान अगले एक दो दिन में दर्ज करेगी।

    जम्मू, राज्य ब्यूरो : वायुसेना के जम्मू स्थित टेक्निकल एयरपोर्ट में हुए ड्रोन हमले की जांच के सिलसिले में वायुसेना और डिफेंस सिक्योरिटी कोर (डीएससी) के दो कर्मियों से पूछताछ की जा सकती है। इन दोनों ने एयरफोर्स स्टेशन पर हमले से चंद सेकेंड पहले ड्रोन को उड़ते देखा था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी इन दोनों के बयान अगले एक दो दिन में दर्ज करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक वॉच टावर पर तैनात डीएससी कर्मी ने दो छोटे ड्रोन को आसमान में उड़ते देखा था 

    सूत्रों ने बताया कि एयरफोर्स स्टेशन की बाहरी दीवार के पास बने एक वॉच टावर पर तैनात डीएससी कर्मी ने दो छोटे ड्रोन को आसमान में उड़ते देखा था। उसने कथित तौर पर बताया था कि यह ड्रोन अक्सर विवाह शादियों में वीडियोग्राफी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ड्रोन की तरह ही थे। जब यह ड्रोन देखे गए तो अगले 30 सेकेंड के भीतर ही एयरफोर्स स्टेशन में दो जोरदार धमाके हुए हैं।

    डीएससी के संतरी के अलावा एक वायुसेना कर्मी ने भी ड्रोन की आवाज सुनी थी 

    सूत्रों ने बताया कि डीएससी के संतरी के अलावा एक वायुसेना कर्मी ने भी ड्रोन की आवाज सुनी थी। उस समय वह एटीसी टावर के पास ही बने अपने कक्ष में काम कर रहा था। सूत्रोें ने बताया कि एनआइए इन दोनों के बयान अगले एक दो दिन में दर्ज करेगी। उन्होंने बताया कि इन दोनों की मदद से जांच एजेंसियां एयरफोर्स स्टेशन में हमला करने वाले ड्रोन के आने की दिशा का पता लगाने में कामयाब हो सकती हैं। रविवार की तड़के जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर हुए ड्रोन हमले में एक इमारत को क्षति पहुंचने के अलावा दो वायु सैनिक जख्मी हुए थे।